Tata Curvv EV Features: टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी नई एसयूवी कर्व की लॉन्चिंग करने जा रही है. ये कार सबसे पहले ईवी पावरट्रेन के साथ आएगी. इसके अलावा इस कार के फीचर्स की लिस्ट काफी दिलचस्प हो सकती है. टाटा की 4 मीटर से ज्यादा लंबी कॉम्पैक्ट एसयूवी में कर्व ईवी, हैरियर और नेक्सन के बीच में आएगी. लेकिन इस नई एसयूवी में सबसे खास इस गाड़ी के फीचर्स ही होने वाले हैं.


टाटा कर्व ईवी में मिलेंगे शानदार फीचर्स


इस बात में कोई संदेह नहीं है कि टाटा मोटर्स इस कार को फीचर्स की एक लंबी लिस्ट के साथ लाने वाली है, जिससे ये अपनी राइवल गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सके. इस कार में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा मिल सकता है. इसके साथ एक बड़ी 12.3-इंच की टचस्क्रीन भी इस इलेक्ट्रिक कार में लगी मिलेगी.




हैरियर और नेक्सन का दमदार कॉम्बिनेशन


टाटा कर्व ईवी में हैरियर की तरह लेवल- 2 ADAS काा फीचर भी मिल सकता है. इसके अलावा इस नई इलेक्ट्रिक कार में नेक्सन ईवी की तरह एयर प्यूरिफायर, आर्केड, ईवी एप्स, वेंटिलेटेड सीट्स के साथ में JBL का ऑडियो सिस्टम भी लगा मिल सकता है.


टाटा कर्व ईवी का सबसे बड़ा फीचर पैनोरैमिक सनरूफ है, जो कि टाटा हैरियर में भी दिया गया है. कर्व ईवी इस पैनोरैमिक सनरूफ फीचर वाली टाटा मोटर्स की सबसे किफायती कार बन सकती है.


कर्व ईवी में फीचर्स की लंबी लिस्ट


कर्व ईवी में इन सभी फीचर्स के अलावा 6-वे पावर्ड सीट के भी मिलने की उम्मीद है. इस कार में जेस्चर कंट्रोल बूट ओपनिंग के साथ में डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी मिल सकता है. ये इलेक्ट्रिक कार नए Acti.ev आर्किटेक्चर पर बेस्ड हो सकती है. इस कार में टाटा पंच की तरह की एक फ्रंक भी लगा हो सकता है.


कर्व ईवी की रेंज और कीमत


टाटा कर्व ईवी सिंगल चार्जिंग में 500 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. इलेक्ट्रिक वेरिएंट के बाद ये कार डीजल मैनुअल के साथ भी आ सकती है. साथ ही इस कार में पेट्रोल के साथ ही CNG ऑप्शन भी मिल सकता है. टाटा कर्व की कीमत नेक्सन और हैरियर के बीच में रखी जा सकती है.


ये भी पढ़ें


World First CNG Bike: विदेशी बाजार में छाएगा भारत में बनी सीएनजी बाइक का क्रेज, 6 देशों में होगी एक्सपोर्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI