(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पैर हिलाने पर डिग्गी तो उंगलियों से खुल जाएंगे दरवाजें! Tata कल लॉन्च करने जा रहा Curvv
Tata Curvv Electric Vehicle: ये कार पहले इलेक्ट्रिक वेरिएंट के साथ मार्केट में आएगी और बाद में इसे पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में लाया जाएगा. ये कार मार्केट में मौजूद कई गाड़ियों को टक्कर देने वाली है.
Tata Curvv EV Launching: देश की नामी वाहन निर्माता कंपनी टाटा कल यानी 7 अगस्त को Tata Curvv EV को लॉन्च करने जा रही है. टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार काफी समय से इंतजार किया जा रहा था, जिसके बाद फाइनली अब सबका इंतजार खत्म होने वाला है. जानकारी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक व्हीकल का आर्किटेक्चर acti.ev पर बेस्ड हो सकता है और कार में बैटरी पैक के दो ऑप्शन दिए जा सकते हैं.
Tata Curvv पहले इलेक्ट्रिक वेरिएंट के साथ मार्केट में आएगी और बाद में इसे पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में मार्केट में लाया जाएगा. टाटा कर्व कार मार्केट में मौजूद कई गाड़ियों को टक्कर देने वाली है. कीमत की बात की जाए तो इस कार के ICE वेरिएंट्स को 12 लाख रुपये से 20 लाख रुपये की प्राइस-रेंज के बीच लाया जा सकता है. इसके अलावा कर्व के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कीमत 20 लाख रुपये के करीब हो सकती है.
कार में मिलने वाले हैं ये बेहतरीन फीचर्स
Tata Curvv की कूपे बॉडी स्टाइल बॉक्सी डिजाइन से अलग है और एयरोडायनेमिक बेहद अलग है, जो कि इसे एक नई रफ्तार देगा, इसके केबिन में फर्स्ट इन क्लास तकनीक का यूज किया गया है और पैनोरमिक सनरूफ मिलने वाली है. कार में आपको पावर्ड टेलगेट मिलेगा, जिससे आप अपनी कार के पिछले बोनट के नीचे बस पैर हिला कर डिग्गी खोल सकेंगे. इसके साथ ही सेंसर बेस्ड फ्लश डोर हैंडल से आप बस उंगलियों से प्रेस कर आसानी से खोल पाएंगे.
टाटा मोटर्स की इस नई कार की लंबाई 4330 mm और चौड़ाई 1810 mm रखी गई है. इस कार में 2560 mm लंबा व्हील बेस दिया गया है. ये कार 500 लीटर के बूट स्पेस के साथ आने वाली है. इस वेरिएंट की सिंगल चार्जिंग रेंज 500 किलोमीटर के अंदर हो सकती है. वहीं इस ईवी का लॉन्ग-रेंज वेरिएंट सिंगल चार्जिंग में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज भी दे सकता है.
यह भी पढ़ें:-
Bangladesh Crisis: किस विमान से बांग्लादेश छोड़कर भारत आईं शेख हसीना? इस हाईटेक तकनीक से है लैस