Tata Curvv EV: टाटा मोटर्स की बहुप्रतिक्षित इलेक्ट्रिक कार कर्व ईवी को कंपनी 7 अगस्त को देश में शोकेस करने जा रही है. इसके अलावा टाटा कर्व को डीजल इंजन के साथ भी लाया जाएगा. इतना ही नहीं इस कार में आपको कई धांसू फीचर्स और स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. कर्व को भारत मोबिलिटी एक्सपो में डीजल फॉर्म में प्रोडक्शन रेडी अवतार में देखा गया था और इसे ईवी वेरिएंट के साथ भी लॉन्च किया जाएगा. इस कार का ICE और EV दोनों वेरिएंट्स एक साथ उतारे जाएंगे.


Tata Curvv EV: पावरट्रेन




टाटा मोटर्स अपनी इस आगामी कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन कुछ समय बाद जोड़ा जाएगा. अब इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट की बात करें तो टाटा कर्व ईवी में टाटा नेक्सन ईवी से बड़ा बैटरी पैक प्रदान कराया जाएगा. साथ ही यह एक्टिव.ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित है, जिसका मतलब है कि इसमें फ्रंक जैसी सुविधाएं मिलेंगी.


Tata Curvv EV: डॉयमेंशन


अब इस कार के डॉयमेंशन की बात करें तो इस कार की लंबाई 4308 एमएम होगी. साथ ही इसमें नेक्सन के मुकाबले ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलने वाला है. हालांकि ये टाटा हैरियर से नीचे होगी. यह भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाली पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप होगी. इसके अलावा इस कार में 422 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी दिया जाएगा.


Tata Curvv EV: फीचर्स




टाटा कर्व ईवी में कंपनी कमाल के फीचर्स देने वाली है. इसमें एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दोनों ही ईवी और डीजल वेरिएंट दिया जाएगा. साथ ही इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होने की उम्मीद है. इसके अलावा इसमें हवादार सीटें, पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस जैसी सुविधाओं भी प्रदान कराई जाएंगी.


Tata Curvv EV: कीमत


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल टाटा मोटर्स ने अपनी इस आगामी कार की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को टाटा नेक्सन से कुछ ज्यादा कीमत में बाजार में लॉन्च कर सकती है. साथ ही ये कार बाजार में हुंडई (Hyundai) और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.


यह भी पढ़ें: PMV EaS-E: Tiago EV को कड़ी टक्कर देती है ये छोटी इलेक्ट्रिक कार, कीमत 5 लाख से भी कम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI