Tata Curvv EV Launch Date: टाटा मोटर्स 7 अगस्त के दिन नई कर्व लॉन्च करने जा रही है. वहीं इस कार को लेकर एक सवाल ये खड़ा होता है कि इस कार की रेंज क्या होने वाली है. टाटा कर्व ईवी पहले आ रही है और ये कार टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सबसे महंगी कार हो सकती है. टाटा मोटर्स आने वाले समय में और भी ज्यादा प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है.
टाटा कर्व ईवी की रेंज
टाटा कर्व ईवी की रेंज इलेक्ट्रिक कारों के मार्केट में एक बड़ी चर्चा बनी हुई है. इस कार की सिंगल चार्जिंग रेंज नेक्सन ईवी से ज्यादा होगी, लेकिन कितनी ज्यादा होगी? इस बात की पूरी उम्मीद की जा सकती है कि टाटा कर्व की रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है. वहीं टाटा नेक्सन ईवी सिंगल चार्जिंग में 460 किलोमीटर की रेंज के साथ आ रही है.
टाटा कर्व ईवी सिंगल चार्जिंग में करीब 550 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. टाटा की इस नई इलेक्ट्रिक कार में नेक्सन ईवी से बड़ा बैटरी पैक लगा मिल सकता है.
टाटा कर्व ईवी का आर्किटेक्चर
टाटा कर्व ईवी का आर्किटेक्चर पंच ईवी की तरह acti.ev पर बेस्ड हो सकता है. इसका मतलब है कि इस कार के फ्रंट में ही चार्जिंग पोर्ट लगा मिलेगा. टाटा कर्व ईवी में दो बैटरी पैक लगे मिल सकते हैं. एक मीडियम रेंज और दूसरा लॉन्ग रेंज. इस कार में मिलने वाले लॉन्ग रेंज बैटरी पैक से ही सिंगल चार्जिंग में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिल सकती है.
वहीं इस कार के मिड-रेंज वाले बैटरी पैक की बात करें, तो उस वेरिएंट की सिंगल चार्जिंग रेंज 500 किलोमीटर से कम हो सकती है. इस वेरिएंट की रेंज नेक्सन ईवी के लॉन्ग रेंज वेरिएंट के करीब हो सकती है.
टाटा कर्व ईवी के ICE वेरिएंट्स
टाटा कर्व के ईवी मॉडल में ICE वेरिएंट्स की तुलना में ज्यादा फीचर्स दिए जा सकते हैं. टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की लॉन्चिंग के बाद इसके ICE वेरिएंट्स को भी लॉन्च किया जा सकता है. इस नई इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन नेक्सन ईवी की तरह हो सकता है. इस बैटरी टेक्नोलोजी, रेंज और चार्जिंग टाइम के साथ हम कई इलेक्ट्रिक कार मार्केट में देख सकते हैं, लेकिन उनकी कीमत काफी ज्यादा है. इस कार के बारे में पूरी जानकारी 7 अगस्त को लॉन्चिंग के वक्त ही सामने आ सकती है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI