Tata Curvv SUV: टाटा मोटर्स अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को पूरे जोश के साथ लाने के लिए तैयार है. टाटा कर्व ईवी का नया टीजर आ गया है. टाटा अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. कर्व ईवी के नए टीजर में इस कार के टेस्टिंग मॉडल को देखा जा सकता है. इस नए टीजर में ये कार पानी में भी दौड़ लगाती नजर आ रही है.
टाटा कर्व ईवी का नया टीजर
टाटा मोटर्स इस इलेक्ट्रिक कार के एक-के-बाद-एक टीजर लॉन्च हो रही है. इन टीजर के माध्यम से कार की परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी दी जा रही है. नए टीजर में कार पानी से होकर गुजरती है. ये कार 26.6-डिग्री के खड़े पुल पर आसानी से चढ़ और उतर जाती है. इसके साथ ही टीजर में गाड़ी के उतरने के दौरान पुल पर ही कार को रिवर्स करके भी दिखाया गया है.
टाटा कर्व के राइडिंग मोड्स
टाटा कर्व के पिछले टीजर में इस एसयूवी में लगे पैडल शिफ्टर्स के बारे में बताया गया था, जिससे इसके गियर बॉक्स पर मैनुअल कंट्रोल किया जा सके. इसके साथ ही ये जानकारी भी मिली थी गाड़ी में ड्राइवर के लिए डिजिटल डिस्प्ले भी लगाया गया है. इसके अलावा इस कार के तीन ड्राइविंग मोड्स के बारे में भी जानकारी दी गई. टाटा कर्व तीन राइडिंग मोड्स ईको, स्पोर्ट और सिटी के साथ मार्केट में आने वाली है.
टाटा कर्व (Tata Curvv)
टाटा कर्व तीन पावरट्रेन ऑप्शन के साथ बाजार में आने वाली है. इस कार में पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रक ये तीन पावरट्रेन के ऑप्शन दिए जाएंगे. टाटा पहले कर्व के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को मार्केट में उतार सकती है. इसके बाद ही कर्व के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को लाया जाएगा.
टाटा कर्व ईवी (Tata Curvv EV)
टाटा की ये नई इलेक्ट्रिक कार active.ev प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है. ये प्लेटफॉर्म पहले पंच ईवी में भी इस्तेमाल किया जा चुका है. ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्जिंग में करीब 500 किलोमीटर की रेंज के साथ आ सकती है. इस कार को चार्ज करने के लिए DC चार्जिंग का ऑप्शन दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI