Tata Curvv EV: भारत में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. महंगे पैट्रोल और डीजल के स्थान पर लोग अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदना पसंद कर रहे हैं. इसी को देखते हुए अब ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस कर रही हैं. टाटा मोटर्स ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक कार कर्व ईवी का आधिकारीक टीजर जारी कर दिया है. यह इलेक्ट्रिक कार जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी. वहीं इसमें लंबी रेंज और कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे.


Tata Curvv EV: डिजाइन






टाटा कर्व ईवी एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार होगी जो कूप बॉडी स्टाइल के साथ आएगी. वहीं इस एसयूवी में बड़ी लाइटबर, एलईडी हेडलैंप, एग्रेशिव ग्रिल और बंपर, फ्लश फिटिंग डोरहैंडल, कनेक्टेड एलईडी टेललाइट जैसे एलिमेंट्स मौजूद रहेंगे. वहीं इसका लुक काफी यूनिक और स्टाइलिश होने वाला है.


Tata Curvv EV: फीचर्स


टाटा कर्व ईवी के फीचर्स की बात करें तो इस आगामी इलेक्ट्रिक कार में 360 डिग्री कैमरा, 12 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ट्विन स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टच बेस्ड HVAC कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स के साथ एडीएएस सिस्टम जैसे बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए जाएंगे.


वहीं माना जा रहा है की यह कार करीब 500 किमी तक की रेंज के साथ उतारी जाएगी. अभी तक टाटा नेक्सन ईवी 450 किमी से ज्यादा की रेंज में आने वाली कंपनी की इकलौती कार थी.


इसके अलावा इस कार में सनरूफ भी दिए जाने की संभावना है. वहीं इस कार में टाटा नेक्सन के जैसा ही बैटरी पैक दिया जाएगा जो फ्रंट व्हील्स को पावर सप्लाई देगा.


Tata Curvv EV: प्राइस


आपकी जानकारी के लिए बता दें की फिलहाल टाटा कर्व ईवी की कीमतों से पर्दा नहीं हटाया गया है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है की कंपनी इस कार को करीब 17 से 21 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है. वहीं टाटा कर्व ईवी बाजार में आने वाली हुंडई क्रेटा ईवी जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.


यह भी पढ़ें: Mahindra Thar Armada: युवाओं के दिलों पर राज करने आ रही महिंद्रा की नई 5 डोर, मिलेगा दमदार इंजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI