Tata Curvv: टाटा मोटर्स ला रही कर्व, नेक्सॉन से ऊपर रखी जा सकती है कीमत
Tata Curvv Launching: टाटा मोटर्स की कर्व का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. इस कूपे स्टाइल एसयूवी का इंतजार अब खत्म होने वाला है. जल्द ही कंपनी इसके रेट का खुलासा भी कर देगी.
![Tata Curvv: टाटा मोटर्स ला रही कर्व, नेक्सॉन से ऊपर रखी जा सकती है कीमत Tata Curvv expected price in India, can go above Nexon Tata Curvv: टाटा मोटर्स ला रही कर्व, नेक्सॉन से ऊपर रखी जा सकती है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/b275c99caec70720ade21aa2e32dd9561707224689365885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata Curvv Launching: टाटा मोटर्स ऑटो सेगमेंट में बड़ा धमाका करने जा रही है. कंपनी की कूपे डिजाइन की एसयूवी टाटा कर्व (Tata Curvv) को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दिखाया गया है. चार मीटर से लंबी कर्व को डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है. हालांकि, इसे ईवी पावरट्रेन और पेट्रोल इंजन के साथ भी मार्केट में लाया जाएगा. कंपनी इसे नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाएगी. इसका इंजन नेक्सॉन से भी बेहतर होगा. कंपनी की टाटा कर्व का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है.
कर्व डीजल में होगा 1500 सीसी का इंजन
जानकारी के अनुसार, कर्व डीजल में 1500 सीसी का इंजन दिया जाएगा. इसमें मैनुअल गियरबॉक्स भी रहेगा. सबसे पहले कर्व ईवी को मार्केट में लाया जाएगा. इसके बाद डीजल और पेट्रोल मॉडल भी बाजार में आएंगे. इसकी कीमत को लेकर अभी खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि, इसे नेक्सॉन (Tata Nexon) और हैरियर (Tata Harrier) के बीच रखा जा सकता है. नेक्सॉन डीजल की कीमत 11 लाख रुपये से और हैरियर की 15.4 लाख रुपये से शुरू होती है. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि कर्व डीजल को 13 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है.
नेक्सॉन ईवी से बड़ी बैटरी मिलेगी
नेक्सॉन ईवी की शुरुआती कीमत 14.7 लाख रुपये है. हालांकि, कर्व बड़ी बैटरी के साथ आने वाली है. कर्व एसयूवी इलेक्ट्रिक मॉडल में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलने की उम्मीद है. इसलिए इसकी कीमत 17 से 22 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है. पेट्रोल कर्व सबसे सस्ती रहने वाली है. कूपे स्टाइल एसयूवी को 10 से 11 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. इसके कम्पटीशन में आने वाली सभी एसयूवी लगभग इसी कीमत से शुरू होती हैं. कर्व को नेक्सॉन से लंबा रखा गया है. इसे अगले कुछ महीनों में बाजार में लॉन्च किया जा सकता है.
टाटा की नई डिजाइन लैंग्वेज साफ नजर आ रही
टाटा कर्व पिछले साल ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किए गए कांसेप्ट मॉडल जैसी ही है. इसमें एक खास ग्रिल, फ्रंट बम्पर, हेडलैंप क्लस्टर और अपडेटेड हैरियर और सफारी एसयूवी की तरह फॉग लैंप असेंबली शामिल है. सीक्वेंशियल टर्न सिग्नल, चौकोर व्हील आर्च, पिंसर-स्टाइल ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स और एक मजबूत बॉडी क्लैडिंग शामिल हैं. विंडो को क्रोम से तैयार किया गया है. कर्व फ्लश-टाइप डोर हैंडल पेश करने वाला पहला टाटा मॉडल है. स्लोप रूफ के साथ रियर प्रोफाइल काफी आकर्षक है. एसयूवी के पिछले हिस्से में एक क्लीन बम्पर, एक फुल वाइड एलईडी लाइट स्ट्रिप, बम्पर-इंटीग्रेटेड टेललैंप और एक स्प्लिट एयरो रियर स्पॉइलर है.
ये भी पढ़ें
आ गया LIC का नया प्लान, एलआईसी इंडेक्स प्लस दिलाएगा जीवन बीमा और कराएगा सेविंग भी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)