Tata Curvv ICE: टाटा ने पेश की अपनी नई कर्व आईसीई, जानें कब होगी लॉन्च
टाटा मोटर्स ने अपनी नई कार टाटा कर्व को देश में पेश कर दिया है. इस कार में 1.2 लीटर का इंजन दिया हुआ है. वहीं टाटा कर्व ईवी की कीमतों का खुलासा 7 अगस्त को किया जाएगा.

Tata Curvv ICE: टाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतिक्षित कार कर्व का आईसीई मॉडल आज पेश कर दिया है. कंपनी ने अपनी टाटा कर्व ईवी के साथ इस कार को पेश किया है. ये कार होंडा एलिवेट, किआ सेल्टॉस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और हुंडई क्रेटा जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देगी.
Tata Curvv ICE: डिजाइन
Presenting Tata CURVV - a perfect blend of Design, Performance & Practicality
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) July 19, 2024
An SUV coupé - #ShapedForYou
Register your interest on https://t.co/deYIXwaxDQ#SUVCoupé #TATACurvv #Curvv #ShapedForYou #TataMotors #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/hIYpA2enRq
टाटा कर्व के डिजाइन की बात करें तो इस नई कार में बड़ा बंपर, लो सीट हेडलैंप के साथ एक एलईडी आईब्रो दिया हुआ है. इसके अलावा इसमें एक नया पॉप-अप डोर हैंडल्स, अलॉय व्हील, सी पिलर भी दिया हुआ है. इसका बड़ा बंपर और बैक डिजाइन काफी यूनिक है. इस कार में एक नया लाइटबार भी दिया हुआ है.
Tata Curvv ICE: फीचर्स
टाटा कर्व के फीचर्स पर नज़र डालें तो इस कार के फीचर्स का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि इस कार में एडीएएस लेवल-2, 360 डिग्री कैमरा, पैनॉर्मिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट के साथ एक डुअल डिजिटल स्क्रीन जैसे आधुनिक फीचर्स दिए जा सकते हैं.
Tata Curvv ICE: इंजन
टाटा कर्व आईसीई को कंपनी 1.2 लीटर जीडीआई टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी. ये इंजन 123 बीएचपी की मैक्स पावर और 225 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करने में सक्षम होगा. इसके अलावा इसमें 6 स्पीड मैनुअल या 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है. इसके साथ ही इस कार को कंपनी एक 1.5 लीटर का इंजन भी प्रदान करेगी जो 113 बीएचपी की पावर और 260 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं इस इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड एमटी या 6 स्पीड एटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन दे सकती है.
Tata Curvv ICE: कीमत
टाटा मोटर्स ने फिलहाल इस कार की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन टाटा कर्व ईवी की कीमतों का खुलासा 7 अगस्त को और टाटा कर्व आईसीई मॉडल की कीमतों का खुलासा इसके करीब 10 दिनों बाद होगा. वहीं टाटा कर्व को जल्द ही देश में लॉन्च किया जाना है.
यह भी पढ़ें: Fastag On Car: अगर आपकी गाड़ी पर नहीं है ये चीज तो देना होगा डबल टोल टैक्स, जानें डिटेल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

