Tata Curvv SUV: टाटा कर्व कंपनी के लिए इस साल की सबसे ज्यादा इंतजार वाली नई कारों में से एक है, और इसे 2024 की दूसरी छमाही में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा. अब, एसयूवी-कूप के ICE वेरिएंट के स्पाई शॉट्स सामने आए हैं. हालांकि इस एसयूवी-कूप का EV डेरिवेटिव कर्व ICE से पहले लॉन्च किया जाएगा.
स्पाई तस्वीरों में क्या है?
कर्व ICE को कवर से ढका हुआ देखा गया है. इसमें एलईडी डीआरएल स्ट्रिप के साथ स्प्लिट-लाइटिंग सेटअप देखने को मिला है. हाल ही में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में पेश किए गए इस मॉडल के आधार पर, कर्व में हेडलाइट्स और फॉग लैंप के लिए ट्राइएंगुलर शेप हाउसिंग और नए डिजाइन का बंपर मिलेगा.
अन्य डिटेल्स में इसमें कूप जैसी रूफ, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल और पहले देखे गए स्पाई शॉट्स के समान अलॉय व्हील्स के डिजाइन शामिल हैं. पीछे की ओर इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स मिलेंगे.
इंटीरियर और फीचर्स
हालांकि प्रोडक्शन-स्पेक टाटा कर्व के इंटीरियर को अभी तक नहीं देखा गया है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इसमें हैरियर जैसा 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा, जिसमें टाटा का लोगो होगा जैसा कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में प्रदर्शित मॉडल में देखा गया था. इसमें टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल भी होगा जैसा कि फेसलिफ़्टेड नेक्सन और पंच ईवी सहित नई टाटा एसयूवी में देखने को मिलता है.
कर्व फीचर्स के तौर पर 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, सनरूफ और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. साथ ही टाटा कर्व को छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) से लैस किया जा सकता है. इस एसयूवी-कूप में हैरियर-सफारी वाला एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी मिलेगा. इन स्पाई शॉट्स में विंडस्क्रीन पर लगे रडार को भी देखे गए हैं, जिससे यह पता चलता है कि यह एक टॉप-लेवल वरिएंट टेस्ट म्यूल था.
पावरट्रेन
कर्व पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (125 PS, 225 Nm) के साथ 6-स्पीड MT और 7-स्पीड DCT, जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 PS, 260 Nm) के साथ 6-स्पीड MT का विकल्प मिलेगा.
इसके अलावा, टाटा सबसे पहले कर्व EV लॉन्च करेगी, जो टाटा के Gen2 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसमें 500 किमी तक की रेंज मिलने का अनुमान है.
कितनी होगी कीमत?
टाटा कर्व आईसीई के 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है. लॉन्च के बाद यह हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराईडर, किआ सेल्टोस और फॉक्सवैगन ताइगुन जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबला करेगी.
यह भी पढ़ें -
होंडा ने किया अपनी कारों के सेफ्टी फीचर्स में इजाफा, कीमतों में भी हुई बढ़ोतरी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI