Tata Curvv - Skoda Special Edition Launch: ऑटो इंडस्ट्री के लिए आज 2 सितंबर का दिन एक बड़ा दिन साबित हो सकता है. आज भारतीय बाजार में दो धाकड़ कारों की एंट्री होने जा रही है. पहली टाटा कर्व, जिसे लेकर काफी लंबे समय में मार्केट में रोमांच बना हुआ है. वहीं दूसरी स्कोडा की कार भी आज ही इंडियन मार्केट में कदम रखेगी. स्कोडा आज सोमवार को अपने स्पेशल एडिशन को मार्केट में लाने वाली है.
टाटा कर्व (Tata Curvv) की लॉन्चिंग आज
टाटा मोटर्स की ब्रांड न्यू कार कर्व आज भारतीय बाजार में एक नए रूप में कदम रखने वाली है. टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक मॉडल को पिछले महीने 7 अगस्त पर लॉन्च किया जा चुका है. वहीं कंपनी आज 2 सितंबर को कर्व के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को लॉन्च करने जा रही है. टाटा आज अपनी नई गाड़ी की कीमत की भी अनाउंमेंट करने जा रही है.
टाटा कर्व के अलग हैं रंग
टाटा कर्व 8 वेरिएंट्स के साथ मार्केट में आने वाली है. वहीं लोगों को इस कार में एक्सटीरियर पेंट के छह ऑप्शन भी मिलने वाले हैं. गोल्ड एसेंस, फ्लेम रेड, प्रिस्टीन व्हाइट, प्योर ग्रे, डेटोना ग्रे और ओपेरा ब्लू, इन छह कलर ऑप्शन्स के साथ ये नई कार आएगी.
टाटा कर्व की पावर
टाटा कर्व में तीन पावरट्रेन के ऑप्शन मिलने वाले हैं. इस कार में एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल का इंजन मिलने वाला है. वहीं ये कार 1.2-लीटर TGDi हाइपरियन इंजन के साथ भी आने वाली है. इसके अलावा इस कार में 1.5-लीटर Kryojet डीजल इंजन भी मिलने वाला है. इन सभी इंजन के साथ में एक 6-स्पीड मैनुअल और एक 7-स्पीड DCT गियर बॉक्स का ऑप्शन भी दिया जा सकता है.
स्कोडा का स्पेशल एडिशन होगा लॉन्च
स्कोडा इंडिया ने अपने नए टीजर में नई स्पोर्ट्स रेंज कार को लेकर खुलासा किया है. कंपनी ने स्लाविया के स्पेशल एडिशन की लॉन्चिंग के बारे में अपडेट जारी किया है. कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को स्लाविया मॉन्टे कार्लो (Slavia Monte Carlo) नाम दिया है. स्लाविया की इस नए मॉडल में कॉस्मेटिक चेंज देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI