Tata Curvv Launching Price: टाटा मोटर्स की मोस्ट अवेटेड कार की लॉन्चिंग हो गई है. टाटा कर्व भारतीय बाजार में कदम रख चुकी है. 10 लाख रुपये की कीमत में टाटा कर्व ने मार्केट में एंट्री ली है. कंपनी ने पहले इसके इलेक्ट्रिक मॉडल को बाजार में उतारा था. वहीं अब कर्व के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च किया है.
Tata Curvv की क्या है कीमत?
टाटा कर्व पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के साथ भारतीय बाजार में आई है. टाटा मोटर्स ने कर्व के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 9,99,990 रुपये रखी है. वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत को 11,49,990 रुपये से शुरु किया गया है. टाटा कर्व के DCA वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 12,49,990 रुपये रखी गई है. टाटा कर्व के हाइपरियन GDi वेरिएंट की कीमत 13,99,990 रुपये से शुरू है.
टाटा कर्व के पेट्रोल वेरिएंट के फीचर्स
टाटा कर्व की ये कार प्रीमियम कूप डिजाइन के साथ आई है. टाटा मोटर्स की इस कार में 500 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. इस कार में 208 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. इस कार में एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है. टाटा कर्व में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स भी दिए गए हैं.
टाटा कर्व में पैनोरमिक सनरूफ
टाटा कर्व के हाइपरियन GDi वेरिएंट में वॉयस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ का फीचर दिया गया है. इस गाड़ी में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. कार में एरो इंसर्ट के साथ R17 अलॉय व्हील्स लगे हैं. टाटा की इस कार में ऑटोमेटिक टेम्परेचर कंट्रोल का फीचर दिया गया है.
टाटा कर्व में क्रूज कंट्रोल का फीचर भी शामिल है. इसके साथ ही पार्किंग को बेहतर बनाने के लिए रिवर्स कैमरा भी लगाया गया है. इस कार में ऑटो हेडलैम्प्स लगे हैं. इस कार में रेन सेंसिंग वाइपर्स का भी इस्तेमाल किया गया है.
टाटा कर्व की बुकिंग हुई शुरू
टाटा मोटर्स ने आज 2 सितंबर से ही टाटा कर्व की बुकिंग को शुरू कर दिया है. वहीं कंपनी 12 सितंबर से ही इस कार को डिलीवर करना भी शुरू करने वाली है. कंपनी 9.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस के साथ इस कार को उतारा है.
ये भी पढ़ें
अब तक नहीं ली कार तो इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा! मारुति का बंपर ऑफर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI