Tata Curvv: टाटा मोटर्स की नई कार कर्व (Tata Curvv) अब पूरी तरह से तैयार है. ये गाड़ी अब प्रोडक्शन मॉडल से साथ लोगों के सामने आने वाली है. टाटा मोटर्स इस कर्व एसयूवी-कूप के प्रोडक्शन मॉडल को 19 जुलाई को पेश करने वाले हैं. वहीं अगले महीने टाटा कर्व को लॉन्च भी किया जा सकता है. टाटा कर्व भारत में पहली मास-मार्केट एसयूवी-कूप होगी. ये कार एक मिड-साइज एसयूवी के विकल्प के तौर पर सामने आ सकती है.
टाटा कर्व का नया टीजर
टाटा मोटर्स कर्व से जुड़े लगातार नए-नए टीजर लॉन्च कर रही है. लॉन्चिंग से पहले ही टाटा मोटर्स की इस कार को लेकर काफी बज बन चुका है. टाटा कर्व के नए टीजर में गाड़ी के लुक के बारे में काफी जानकारी दी गई है. इस गाड़ी में रेडिश हाइलाइट्स की गई हैं. गाड़ी के निर्माण में कलर, मेटेरियल और फिनिश का खास ख्याल रखा गया है.
टाटा कर्व की पावर
टाटा कर्व में 1.2-लीटर, थ्री-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा मिल सकता है, जिससे 125 hpकी पावर मिलेगी. इस इंजन के साथ में मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है. इसके साथ ही इस कार में टाटा नेक्सन में लगा 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर यूनिट के इंजन का ऑप्शन भी मिल सकता है.
टाटा कर्व ईवी की रेंज
टाटा कर्व सबसे पहले इलेक्ट्रिक वेरिएंट के साथ ही मार्केट में कदम रख सकती है. इसके बाद ही पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के आने की उम्मीद है. टाटा कर्व ईवी जेनरेशन 2 acti.ev आर्किटेक्चर पर बेस्ड कार हो सकती है. इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार 450-500 किलोमीटर की रेंज के साथ आ सकती है.
टाटा की इलेक्ट्रिक कार कब होगी लॉन्च?
टाटा कर्व ईवी को 7 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है. ये कार करीब 20 लाक रुपये की प्राइस-रेंज में आ सकती है. टाटा के इलेक्ट्रिक कार के पोर्टफोलियो पर नजर डालें, तो ये कार नेक्सन ईवी से ऊपर आ सकती है. वहीं इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स को 10 से 11 लाख रुपये की कीमत के बीच लाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Royal Enfield New Bike: रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 हुई लॉन्च, पावर और कीमत से मचाया भौकाल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI