Tata Curvv Pulls Three Trucks: टाटा मोटर्स की कारों को अपनी मजबूती और सेफ्टी के लिए जाना जाता है. पिछले साल ही कंपनी की मिड-साइज एसयूवी टाटा कर्व को लॉन्च किया गया था. अब खास बात यह है कि टाटा कर्व ने एक साथ तीन ट्रकों को खींचकर दिखाया है. 


इन तीनों ट्रकों के कुल वजन की बात की जाए इसका वजन 42,000 किलोग्राम बताया जा रहा है. Rushlane में छपी खबर के मुताबिक, टाटा कर्व के इस स्टंट को एक्ट 01 का नाम दिया जा रहा है. आइए जानते हैं कि टाटा कर्व के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. 


Tata Curvv का पावरट्रेन 


टाटा कर्व में नया Hyperion डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 125bhp की पावर और 225Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन स्टैंडर्ड 1.2 टर्बो की तुलना में ज्यादा पावरफुल है, जो 120bhp और 170Nm का टॉर्क प्रदान करता है.


टाटा कर्व को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ चलाया, जबकि इसमें DCT डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी उपलब्ध है. गाड़ी चलाने में आसान है और इसका टॉर्क गियरबॉक्स को ज्यादा मेहनत नहीं कराता. जब स्पीड मोड ऑन किया जाता है तो यह और भी स्पोर्टी फील देती है और पावर अच्छी तरह से जेनरेट होती है. इंजन में कोई शार्पनेस या लैग नहीं है, जिससे गाड़ी चलाने में बेहतर अनुभव मिलता है.


Tata Curvv के फीचर्स


Curvv का ICE वर्जन भी EV की तरह ही आकर्षक लगता है. इसकी कूपे SUV स्टाइल, तेज लकीरें, 18-इंच के अलॉय वील्स और फ्लश डोर हैंडल्स इसे एक शानदार लुक देते हैं. फीचर्स की बात करें तो इसमें वेंटिलेटेड सीटें, पावर्ड ड्राइवर सीट, वॉयस-एनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड हैंडब्रेक, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रियर सीट रीक्लाइन, ADAS लेवल 2 और JBL ऑडियो सिस्टम जैसी सुविधाएं शामिल हैं.


टाटा कर्व 14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आई है. इसमें Hyperion पेट्रोल इंजन, स्टैंडर्ड टर्बो यूनिट की तुलना में महंगा है. लेकिन इसके बेहतर पावरट्रेन के साथ ड्राइविंग में बेहतर फील होता है. कुल मिलाकर Curvv एक दिलचस्प और स्टाइलिश विकल्प है जो कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी पहचान बनाता है.


यह भी पढ़ें:-


Hyundai Alcazar vs MG Hector Plus: किस 7-सीटर कार को खरीदना है फायदे का सौदा? कीमत से फीचर्स तक जानें सब 


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI