Citroen Basalt Key Features: सिट्रोन बेसाल्ट जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रखने वाली है. सिट्रोन की इस कार को इसी महीने अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है. इस कार को नई कूप एसयूवी कैटेगरी में रखा जा सकता है. ये कार मिड-साइज एसयूवी किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर दे सकती है. वहीं इस साल लॉन्च होने वाली टाटा कर्व के पेट्रोल वेरिएंट की भी सिट्रोन बेसाल्ट राइवल है.


सिट्रोन बेसाल्ट का एक्सटीरियर


सिट्रोन बेसाल्ट छह कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में आने वाली है. सिट्रोन की इस कार में अलग तरह की डिजाइन के अलॉय व्हील्स लगाए जा सकते हैं. इस एसयूवी में व्हील्स स्पेसिफिक ट्रिम के हिसाब से दिए जाएंगे.ये कार 2.64 मीटर लंबे व्हील बेस के साथ आने वाली है.




सिट्रोन बेसाल्ट का इंटीरियर


सिट्रोन की इस नई एसयूवी में एक नया HVAC कंट्रोल पैनल ऑटो AC और रियर AC वेंट्स के साथ लगाया जा सकता है. इस कार में वायरलैस चार्जर और 6 एयरबैग्स का फीचर भी दिया जाने वाला है. इस नई कार में सी3 एयरक्रॉस की तरह 10.25-इंच का फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट डिस्प्ले लगा मिल सकता है. 


इसके साथ ही हाई स्पेक वर्जन में 7-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी इस कार में लगा मिलने वाला है. बेसाल्ट का दावा है कि कार में 470 लीटर का बूट-स्पेस दिया जाने वाला है.


सिट्रोन बेसाल्ट का पावरट्रेन


सिट्रोन की इस कूप एसयूवी में दो 1.2-लीटर पेट्रोल पावर यूनिट्स लगे मिलने वाले हैं. इस कार के नेचुरली एसपिरेटेड इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा मिलने वाला है.इस गाड़ी में मिलने वाले इंजन से 82 bhp की पावर मिलेगी और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट होगा.


इस कार में टर्बो चार्ज्ड पावर यूनिट से 110 bhp की पावर मिलेगी और दो गियर बॉक्स ऑप्शन के साथ ये कार आने वाली है. इस इंजन के साथ मिलने वाले 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से 190 Nm का टॉर्क जेनरेट होगा. वहीं 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ ये कार 205 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी.


सिट्रोन बेसाल्ट की एफिशियंसी


सिट्रोन का दावा है कि इस कार की नेचुरली एसपिरेटेड पावर यूनिट से 18  kmpl का माइलेज मिलेगा. वहीं टर्बो चार्ज्ड इंजन के मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ये कार 19.5 kmpl का माइलेज देती है और टॉर्क कनवर्टर के साथ 18.7 kmpl का माइलेज मिलेगा. कंपनी ने अभी इस कार की लॉन्च डेट के बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंटमेंट नहीं की है.


ये भी पढ़ें


Discount Offer: Honda की इलेक्ट्रिक-पेट्रोल कारों पर मिल रहा डिस्काउंट, 98 हजार रुपये तक के ऑफर शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI