(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tata Curvv: टाटा कर्व एसयूवी की फीचर डिटेल्स आईं सामने, जानिए क्या कुछ होगा खास
इस कर्व एसयूवी का मुक़ाबला हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी से होगा. हुंडई अपनी क्रेटा को जल्द ही अपडेट करने वाली है, जिसमें तीन इंजन के विकल्प मिलेंगे.
Tata Curvv Features: टाटा मोटर्स ने इस साल के ऑटो एक्सपो में अपनी ऑल-न्यू कर्व कूप एसयूवी कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था. इस कॉन्सेप्ट कॉन्सेप्ट मॉडल से कंपनी के आगामी मिड साइज आकार की एसयूवी मिलती है. इसमें नए डिजिटल डिजाइन लैंग्वेज के साथ एक न्यू जेनरेशन इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर डिजाइन देखने को मिलेगा. कंपनी ने पुष्टि की है कि इसका प्रोडक्शन मॉडल आईसीई और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन, दोनों विकल्पों में आएगा. हाल ही में टाटा कर्व की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे पता चलता है कि इसमें सीएनजी ईंधन का भी विकल्प मिलेगा.
इंटीरियर
इसके डैशबोर्ड में इंटीग्रेटेड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल पर एक सीएनजी बटन दिया जा सकता है. साथ ही इसमें आगे दो टॉगल, ऑटो पार्क असिस्ट और एक 360 डिग्री कैमरा के साथ डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल का सेटअप मिलेगा. इसके प्रॉडक्शन मॉडल में फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, थ्री-लेयर डैशबोर्ड, ड्यूल फ्री-स्टैंडिंग डिजिटल स्क्रीन (एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए) सहित कॉन्सेप्ट मॉडल में दिखाए गए सभी फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जिसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, एक रोटरी गियर सिलेक्टर, एक नया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक सेंट्रल आर्मरेस्ट शामिल है.
पावरट्रेन
कर्व इलेक्ट्रिक वेरिएंट में 400-500km की रेंज मिलने का कंपनी की ओर से दावा किया गया है, हालांकि, इसके बैटरी पैक, पावर और टॉर्क आउटपुट की डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. लेकिन इसमें Nexon EV की तुलना में बड़ा बैटरी पैक मिलेगा. जबकि इसके आईसीई मॉडल में एक 1.2 लीटर DI टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 125bhp की पॉवर और 225Nm का टार्क मिलेगा. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे.
मिलेगा ट्विन सिलेंडर सीएनजी
अगर टाटा कर्व को सीएनजी वर्जन में पेश किया जाता है तो, इसमें कंपनी के नए ट्विन-सिलेंडर तकनीक के इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है, जैसा कि अल्ट्रोज सीएनजी में देखने को मिला था. इस तकनीक का इस्तेमाल पंच सीएनजी और नेक्सन सीएनजी मॉडल में भी किया जाएगा. इस कार को 2024 में लॉन्च किया जाएगा.
किससे होगा मुकाबला
इस कर्व एसयूवी का मुक़ाबला हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी से होगा. हुंडई अपनी क्रेटा को जल्द ही अपडेट करने वाली है, जिसमें तीन इंजन के विकल्प मिलेंगे, जबकि ग्रैंड विटारा माइल्ड हाईब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सहित सीएनजी वर्जन में भी उपलब्ध है.