Tata Curvv SUV: टाटा की नई कर्व एसयूवी की मिली पहली झलक, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा एसयूवी से होगा, जिसकी फिलहाल सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री होती है. इसमें एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.
![Tata Curvv SUV: टाटा की नई कर्व एसयूवी की मिली पहली झलक, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट Tata Curvv SUV coupe spotted during testing for the very first time Tata Curvv SUV: टाटा की नई कर्व एसयूवी की मिली पहली झलक, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/13/9eda1a49f45a3d4dd86037ddb2a1f9a11689252703483456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata Curvv SUV Spotted: टाटा मोटर्स इस फाइनेंशियल ईयर के अंत से पहले नई नेक्सन फेसलिफ्ट, हैरियर फेसलिफ्ट और सफारी फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में कर्व एसयूवी कूप कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था. इसे कंपनी 2024 की पहली छमाही में पेश करने की तैयारी कर रही है. अब टाटा मोटर्स ने भारतीय सड़कों पर कर्व एसयूवी कूप की टेस्टिंग शुरू कर दी है.
नए प्लेटफार्म पर है आधारित
टाटा की इस नई कर्व एसयूवी की लंबाई 4.3 मीटर होगी. इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टोर, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगुन, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर और होंडा एलिवेट से होगा. यह एसयूवी नई GEN 2 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को भी सपोर्ट करेगा.
डिजाइन
नई टाटा कर्व एसयूवी कूप कंपनी की नई डिज़ाइन एलिमेंट को सपोर्ट करेगी. जिसमें एक नया फ्रंट और रियर डिज़ाइन मिलेगा. कंपनी का दावा है कि इस नई एसयूवी को युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसके व्हीलबेस की लंबाई नेक्सन एसयूवी की तुलना में अधिक होगी. इसमें लॉन्ग डोर्स, श्रिंक वूफ और बड़े ओवरहैंग के साथ एक नया रियर प्रोफाइल मिलेगा. इस कॉन्सेप्ट एसयूवी में 20 इंच के व्हील दिखाई दिए थे. हालांकि, प्रोडक्शन मॉडल में 17-इंच और 16-इंच व्हील मिलेंगे.
हाल ही स्पॉट हुए मॉडल को पूरी तरह से कर किया गया था. जिससे इसके बारे में अधिक डिटेल्स की जानकारी नहीं मिली है. इसके पिछले हिस्से को काफी हद तक छुपाने का प्रयास किया गया था. इसमें एक शार्प रेक वाली विंडशील्ड और स्मूथ, एंगुलर टेल लैंप यूनिट दिया गया है. इसका केबिन डिज़ाइन बिल्कुल नया होगा, जिसमें एक बड़ी टचस्क्रीन के साथ थ्री-लेयर डैशबोर्ड, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक सेंट्रल स्क्रीन वाला टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा.
फीचर्स और पावरट्रेन
कर्व के प्रोडक्शन मॉडल को आईसीई और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, साथ ही इसमें सीएनजी का भी विकल्प मिल सकता है. फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो पार्क असिस्ट और 360 डिग्री कैमरा मिलेगा. इसमें लगभग 40kWh का एक बड़ा बैटरी पैक मिलने की संभावना है, जिससे इसमें 400-500 किमी की रेंज मिलने की उम्मीद है. ICE वर्जनe 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 125bhp और 225 Nm का आऊटपुट जेनरेट करेगा. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.
किससे होगा मिलेगा
इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा एसयूवी से होगा, जिसकी फिलहाल सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री होती है. इसमें एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें :- शुरू हुई बीएमडब्ल्यू एक्स 5 फेसलिफ्ट की बुकिंग, 14 जुलाई को होगी लॉन्च
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)