Tata की इस नई कार की जल्दी करा लीजिए बुकिंग, इस तारीख के बाद बढ़ जाएंगे पैसे
Tata Curvv SUV: टाटा मोटर्स ने कर्व के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 9,99,990 रुपये रखी है. वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत को 11,49,990 रुपये से शुरू किया गया है.
Tata Curvv SUV: टाटा मोटर्स ने अपनी ऑल न्यू कर्व को 9 लाख 99 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. कर्व के टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 19 लाख रुपये है. 5 सीटर एसयूवी की ये इंट्रोडक्ट्री कीमत है. ये कीमत 31 अक्टूबर 2024 तक मिलने वाली हैं, जिसके बाद 1 नंवबर से कंपनी इसकी कीमतों में बदलाव कर सकती है.
टाटा कर्व पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के साथ भारतीय बाजार में आई है. टाटा मोटर्स ने कर्व के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 9,99,990 रुपये रखी है. वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत को 11,49,990 रुपये से शुरु किया गया है. टाटा कर्व के DCA वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 12,49,990 रुपये रखी गई है. टाटा कर्व के हाइपरियन GDi वेरिएंट की कीमत 13,99,990 रुपये से शुरू है.
टाटा कर्व के पेट्रोल वेरिएंट के फीचर्स
टाटा कर्व की ये कार प्रीमियम कूप डिजाइन के साथ आई है. टाटा मोटर्स की इस कार में 500 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. इस कार में 208 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. इस कार में एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है. टाटा कर्व में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स भी दिए गए हैं.
टाटा कर्व में पैनोरमिक सनरूफ
टाटा कर्व के हाइपरियन GDi वेरिएंट में वॉयस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ का फीचर दिया गया है. इस गाड़ी में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. कार में एरो इंसर्ट के साथ R17 अलॉय व्हील्स लगे हैं. टाटा की इस कार में ऑटोमेटिक टेम्परेचर कंट्रोल का फीचर दिया गया है.
टाटा कर्व में क्रूज कंट्रोल का फीचर भी शामिल है. इसके साथ ही पार्किंग को बेहतर बनाने के लिए रिवर्स कैमरा भी लगाया गया है. इस कार में ऑटो हेडलैम्प्स लगे हैं. इस कार में रेन सेंसिंग वाइपर्स का भी इस्तेमाल किया गया है.
यह भी पढ़ें:-
MG Windsor या Mahindra XUV400, किसे खरीदना आपके बजट के लिए रहेगा फिट? रेंज से कीमत तक जानें सब