Tata Curvv Diesel: टाटा कर्व कॉन्सेप्ट-बेस्ड कूप एसयूवी इस साल लॉन्च होने वाली नई कारों में से एक है. टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि मॉडल को शुरुआत में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा, इसके बाद इसका आईसीई वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा. कर्व ईवी का प्रोडक्शन अप्रैल में शुरू हो सकता है, जिसे 2024 की दूसरी छमाही में बाजार में लॉन्च किया जाएगा, पुणे के पास रंजनगांव में टाटा की फैसिलिटी में इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी का प्रोडक्शन किया जाएगा.


टाटा कर्व डीजल


टाटा मोटर्स ने कर्व एसयूवी के लिए लगभग 48,000 यूनिट्स की बिक्री का लक्ष्य रखा है, जिसमें इसके इलेक्ट्रिक एडिशन की 12,000 यूनिट्स शामिल हैं. हालिया रिपोर्टों के अनुसार, इस कूप एसयूवी में नेक्सन वाला 1.5L टर्बो डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 115bhp और 260Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और एक एएमटी का ऑप्शन मिलेगा. 


टाटा कर्व पेट्रोल


कर्व में टाटा के नए 1.2L, 3-सिलेंडर इंजन की शुरुआत होगी. जिसे पिछले साल के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. यह इंजन 5,000rpm पर 125PS की अधिकतम पावर और 1700rpm से 3500rpm के बीच 225Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन पेट्रोल और E20 इथेनॉल पेट्रोल मिक्स फ्यूल पर चल सकता है.


नया पेट्रोल इंजन पूरी तरह से एल्यूमीनियम से बना है, जिसमें एडवांस आईसीई सिस्टम और हाई प्रेशर डायरेक्ट इंजेक्शन तकनीक शामिल है. ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल यूनिट और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिल सकता है.


टाटा कर्वव ईवी रेंज


कर्व ईवी में 500 किमी से ज्यादा की रेंज मिल सकती है. इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी टाटा के नए Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिसे हाल ही में पंच ईवी के साथ पेश किया गया है. यह आर्किटेक्चर कई बॉडी स्टाइल और पावरट्रेन को सपोर्ट करता है. इसमें बड़ा बैटरी पैक, ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और डुअल-मोटर सेटअप मिलने की संभावना है.


यह भी पढ़ें-


Diesel in Petrol Cars: डीजल की जगह केरोसिन से क्‍यों नहीं चलती कारें? जानिए अगर कार में गलती से पड़ जाये में गलत ईंधन तो क्या होगा?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI