Bharat NCAP Crash Test: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, श्री नितिन गडकरी ने टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के एमडी, श्री शैलेश चंद्रा को BNCAP सर्टिफिकेट सौंपा दिया. हालांकि, क्रैश टेस्ट की डिटेल आनी बाकी है. हैरियर और सफारी ने एडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन दोनों में ही 5 स्टार रेटिंग प्राप्त की है. दोनों एसयूवी में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग उपलब्ध हैं, जबकि 7वां ऑप्शनल है. इसके साथ साथ ईएससी, एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं. 


भारत सरकार ने अपने भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) के साथ, क्रैश टेस्टिंग का पहला राउंड पूरा कर लिया है और ये दोनों एसयूवी पहली कारें हैं, जिनके रिजल्ट सामने आए हैं. टाटा मोटर्स के अलावा अन्य ऑटोमेकर्स ने भी क्रैश टेस्ट के लिए कारें जमा की हैं. वर्तमान में यह टेस्ट स्वैच्छिक है और बाकी NCAP टेस्ट की तरह ही, बेस वेरिएंट का क्रैश टेस्ट किया जाता है.




सफारी और हैरियर OMEGARC आर्किटेक्चर पर बेस्ड है, जो लैंड रोवर के D8 प्लेटफॉर्म से लिया गया है. इस साल की शुरुआत में इन दोनों SUVs को नए अवतार में लॉन्च किया गया था. इन्हें नई स्टाइल के साथ-साथ नए फीचर्स भी मिले हैं. सफ़ारी और हैरियर भी एक नए इंटीरियर के साथ आते हैं. हालांकि इन्हें पहले वाले ऑटोमेटिक और मैनुअल ऑप्शन के साथ ही पेश किया गया है और डीजल इंजन को बरकरार रखा गया है. 




आने वाले हफ्तों में हम भारत NCAP से और भी रिजल्ट आने की उम्मीद कर सकते हैं, जिसमें ज्यादा कारों को क्रैश टेस्ट स्कैनर के तहत रखा जाएगा और इस साल लॉन्च होने वाली नई कारों को पहले टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bike Price Hike: नए साल में Triumph Speed 400 बाइक घर लाना होगा महंगा, जनवरी से बढ़ जायेंगे दाम!


Bike Care Tips: अगर बाइक से है आपकी पक्की यारी, तो सर्दियों में बड़े काम आएंगी ये छोटी-छोटी बातें सारी!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI