Tata Motors: टाटा मोटर्स ने इस साल हुए ऑटो एक्सपो में दो नए टर्बो पेट्रोल इंजन को प्रदर्शित किया है. इन दोनों इंजनों का इस्तेमाल कंपनी अपनी सिएरा, हैरियर, सफारी और कर्व जैसी कारों में करेगी. इस इंजन को साल 2024 से इन कारों में दिया जाने लगेगा. टाटा मोटर्स ने इस बार ऑटो एक्सपो में सिएरा, हैरियर ईवी और कर्व कॉन्सेप्ट को भी शोकेस किया है. 


कैसे हैं ये इंजन?


Tata Motors ने ऑटो एक्सपो में एक नए 1.2L 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को शोकेस किया है. इन दोनों इंजनों को बनाने के लिए एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किया गया है. जिससे इनके परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी में काफी सुधार आता है. इनमें 1.2L डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन 5,000rpm पर 125bhp और 1,700 से 3,500 rpm पर 225 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. जबकि 1.5-लीटर क्षमता वाला 4-सिलेंडर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन 5,000 rpm पर 170 bhp की पावर और 2000 rpm से 3500 rpm पर 280 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कर सकता है. ये दोनों ही इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ कार्य करने में सक्षम होगें. 


इन कारों में मिलेगा यह इंजन


नए 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन का पहली बार  Curvv SUV कूप में इस्तेमाल किया जाएगा, जो 2024 में लॉन्च की जा सकती है. वहीं के 1.5L इंजन को सबसे पहले सिएरा में इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि 2025 में लॉन्च होने वाली है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इस नए 1.5 लीटर इंजन को हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. उम्मीद यह की जा रही है कि नई जेनरेशन सफारी और हैरियर में यह इंजन मिल सकता है. साथ ही इसको कर्व एसयूवी कूप के साथ के साथ भी दिया जा सकता है. 


एक्सयूवी 700 को टक्कर देती है टाटा सफारी


महिंद्रा की XUV 700 में दो इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें 200PS और 380Nm आउटपुट वाला एक 2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन और 185 PS और 450 Nm आउटपुट देने वाला एक 2.2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. यह दोनों ही इंजन 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आते हैं. टॉप-स्पेक AX7 और AX7 L जैसे ट्रिम्स में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलता है.


यह भी पढ़ें :- जान लीजिए गाड़ियों आग लगने के ये कारण कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI