टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया हैरियर का स्पेशल एडिशन 'Camo', इन स्पोर्ट्स कारों से है मुकाबला
टाटा मोटर्स ने हैरियर के स्पेशल एडिशन 'कैमो' को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 16.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसमें 3डी मुल्ड मैट, ट्रंक मैट और एंटी स्किड डैश मैट्स होगी. ये एक्सेसीरिज दो विकल्पों में उपलब्ध होगा.
टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को टाटा हैरियर के स्पेशल एडिशन 'कैमो' को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 16.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. टाटा मोटर्स का कहना है कि ऑल-न्यू कैमो ग्रीन को स्टील और ग्रे में ब्लेंड करके बनाया गया है, ये OMEGARC की इंटरनल पावर को दिखाता है. यह एक पावरफुल एसयूवी है. कैमो एडिशन एक्सटी वेरिएंट से मैन्युअल ट्रांसमिशन में और एक्सजेड वेरिएंट से ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगी.
हैरियर कैमो में ग्रीन शेड का इस्तेमाल सिर्फ इसकी बॉडी के साथ-साय इसके 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर देखने को मिलेगा और इस पर कैमो बैज भी लगा होगा. इसमें पार्किंग सेंसर और रूप रैल्स दिया गया है. इंटीरियर की बात करें तो इस मॉडल में ब्लैकस्टोन कलर वाला मैट्रिक्स डैशबोर्ड, कैमो ग्रीन कॉट्रास्ट के साथ बीनैक-कैलिको ब्लैकस्टोन लैदर सीट्स और इंटीरियर पर गनमैटल ग्रे लुक दिया गया है.
6 स्पीड मैनुअल/ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
इसमें 3डी मुल्ड मैट, ट्रंक मैट और एंटी स्किड डैश मैट्स होगी. ये एक्सेसीरिज दो विकल्पों में उपलब्ध होगा. कैमो स्टील्थ और कैम स्टील्थ प्लस जिसकी कीमत 26,999 रुपए होगी. हैरियर OMEGARC पर बना है और लैंड रोवर के स्पेशल D8 प्लेटफॉर्म से लिया गया है. हैरियर इम्पैक्ट 2.0 लॉजिक पर आधारित है और 6 स्पीड मैनुअल/ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और एडवांस्ड टेरेन रिस्पॉन्स मोड्स के साथ इसमें क्रियोटेक 170 PS 2.0L डीजल इंजन दिया गया है.
इन फॉक्सवैगन समेत इन SUVs से टक्कर
टाटा हैरियर का कैमो हुंडई क्रेटा, रेनॉल्ट डस्टर, जीप कंपास और महिंद्रा एक्सयूवी500 समेत कई गाड़ियों को टक्कर देगी. कैमो एडिशन फॉक्सवैग टी-आरओसी को टक्कर दे सकती है. फॉक्सवैग टी-आरओसी की कीमत 19.99 लाख रुपए है. भारत के बाजार में इसकी काफी मांग है. इसका 7 स्पीड ऑटोमैटिक डीएसजी ट्रांसमिशन है. इसमें 6 एयरबेग है. इसमें भी पार्किंग सेंसर दिया गया है.
ये भी पढ़ें
अक्टूबर में 27 प्रतिशत बढ़ी टाटा मोटर्स की बिक्री, पैसेंजर कैटेगरी में हुई सबसे ज्यादा Sale
सेकंड हैंड कार खरीदने का है प्लान ? तो ऐसे करें कार की पूरी जांच-पड़ताल