Tata Harrier On EMI: टाटा हैरियर एक 5-सीटर एसयूवी है. टाटा की ये कार केवल डीजल वेरिएंट में ही मार्केट में शामिल है. इस कार के 25 वेरिएंट्स मार्केट में है. टाटा हैरियर की एक्स-शोरूम प्राइस 14.99 लाख रुपये से शुरू होकर 25.89 लाख रुपये तक जाती है. टाटा की इस कार को खरीदने के लिए जरूरी नहीं कि आप एक बार में पूरा पेमेंट में जमा करें, इस गाड़ी को खरीदने आप लोन भी ले सकते हैं.
EMI पर कैसे खरीदें Tata Harrier?
टाटा हैरियर का सबसे सस्ता वेरिएंट स्मार्ट डीजल है. हैरियर के इस मॉडल की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 17.90 लाख रुपये है. देश के बाकी राज्यों में इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको 16.11 लाख रुपये का लोन मिलेगा. लोन की अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है. बैंक से लिये गये लोन पर लगाई गई ब्याज के मुताबिक हर महीने एक तय अमाउंट किस्त के रूप में जमा करनी होगी.
- टाटा हैरियर खरीदने के लिए कार की कीमत का करीब 10 फीसदी हिस्सा बैंक में डाउन पेमेंट के रूप में जमा करना होगा. इस तरह 1.79 लाख जमा किए जाएंगे.
- वहीं अगर आप ये लोन चार साल के लिए लेते हैं और बैंक इस कार लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको हर महीने करीब 40 हजार रुपये EMI के रूप में जमा करने होंगे.
- अगर आप कार खरीदने के लिए लोन पांच साल के लिए लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से 33,500 की किस्त हर महीने भरनी होगी.
- टाटा हैरियर की खरीद के लिए छह साल के लिए लोन लेने पर 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 29 हजार रुपये की EMI जमा करनी होगी.
- टाटा की कार खरीदने के लिए बैंक से सात साल के लिए लोन लेने पर करीब 25,900 रुपये किस्त के रूप में जमा करने होंगे.
यह भी पढ़ें
10 साल बाद महंगी हो गई Pulsar! नए फीचर्स के साथ RS200 की कीमत में दस हजार रुपये का इजाफा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI