Tata Harrier EV Design: टाटा हैरियर ईवी को दिल्ली में चल रहे 2024 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में फाइनल डिजाइन और इलेक्ट्रिक क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए प्रोडक्शन रेडी मॉडल के तौर पर पेश किया गया. एक खास ग्रीन कलर स्कीम में दिखाई गई यह इलेक्ट्रिक एसयूवी अपने कांसेप्ट मॉडल के बहुत समान है, जिसमें एक नया ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, एंगुलर क्रीज के साथ एक अपडेटेड फ्रंट बम्पर, एक स्प्लिट सेटअप और नए हेडलैम्प के साथ एक नया वाइड एलईडी लाइट बार शामिल है. इसके सेंट्रल एयर इनटेक को ब्लैंक्ड-ऑफ पैनल के साथ री डिजाइंड किया गया है.


डिजाइन 


टाटा हैरियर ईवी में अलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल, ब्लैक क्लैडिंग और फेंडर पर ईवी बैज जैसे खास डिटेल्स दिए गए हैं. रियर प्रोफाइल में नई वाइड एलईडी लाइट बार के साथ री डिजाइंड टेललैंप, एंगुलर इंडेंट के साथ एक अपडेटेड बम्पर और एक्स्ट्रा बॉडी क्लैडिंग दी गई है. 


नए पंच ईवी के समान, हैरियर ईवी को एक्टिव.ईवी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो फ्रंट-व्हील ड्राइव (एफडब्ल्यूडी), रियर-व्हील ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) और ऑल-व्हील ड्राइव (एडब्ल्यूडी) सिस्टम को सपोर्ट करता है. यह मैग्नेट सिंक्रोनाइज मोटर और इंडक्शन मोटर दोनों को सपोर्ट करता है. 


इंटीरियर 


टाटा हैरियर ईवी के लीक हुए इंटीरियर पेटेंट में तकनीकी रूप से एडवांस केबिन देखा गया है, जिसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कई ड्राइविंग मोड के लिए रोटरी डायल के साथ एक नया सेंट्रल टनल, एक नया ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एसी वेंट और एक अन्य टच पैनल शामिल हैं. इसके इंटीरियर और फीचर्स के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही सामने आने की उम्मीद है.


पावरट्रेन और रेंज


कंपनी ने हैरियर ईवी के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है. यह ड्यूल मोटर और AWD सेटअप के साथ आने की संभावना है. उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-तो-व्हीकल चार्जिंग क्षमताओं की पेशकश करेगी, जिसमें लगभग 60kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक और 400 किमी से 500 किमी की रेंज मिलने की उम्मीद है. हैरियर ईवी के अलावा, टाटा ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अन्य मॉडलों का भी प्रदर्शन किया, जिसमें अल्ट्रोज़ रेसर, नेक्सन iCNG और सफारी डार्क एडिशन के साथ प्रोडक्शन रेडी कर्व कूप एसयूवी भी शामिल है.


यह भी पढ़ें -


ईवी के क्षेत्र में बढ़ने वाले हैं रोजगार के अवसर, सरकार ने ईवी निर्माण और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया जोर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI