Tata Harrier EV: जल्द आने वाली है टाटा हैरियर ईवी, पेट्रोल वेरिएंट से पहले होगी लॉन्च!
पेट्रोल इंजन का विकास एक चुनौती साबित हो रही है, लेकिन कंपनी जानती है कि इसे पेश करना करना ही होगा, क्योंकि पेट्रोल कारों की संख्या काफी मात्रा बढ़ने वाली है.
Tata Harrier Petrol: इस साल की शुरुआत में दिल्ली में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2023 में, टाटा मोटर्स ने हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट के साथ-साथ 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन (टीजीडीआई) इंजन को प्रदर्शित किया था. जिसे हैरियर एसयूवी के साथ भी पेश किया जाएगा. इस 1.5L TGDi इंजन पर काफी समय से काम चल रहा है, इसलिए इलेक्ट्रिक हैरियर के इसके पेट्रोल-इंजन वाले समकक्ष से पहले आने की संभावना है.
पेट्रोल इंजन के लिए करना होगा इंतजार
हाल ही लॉन्च हुई फेसलिफ्टेड हैरियर और सफारी की कीमत की घोषणा पर, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, “हमने पहले ही ऑटो एक्सपो में 1.5-लीटर टीजीडीआई इंजन को प्रदर्शित किया है और हम इसे हैरियर में शामिल करने का इरादा रखते हैं. मैं कहूंगा कि यह थोड़ा दूर है, शायद एक वर्ष और उससे भी अधिक, लेकिन हम पेट्रोल इंजन भी लाने जा रहे हैं.”
इन कारों में शामिल होगा यह इंजन
सूत्रों के मुताबिक, चंद्रा ने कहा, "पेट्रोल इंजन का विकास एक चुनौती साबित हो रही है, लेकिन कंपनी जानती है कि इसे पेश करना करना ही होगा, क्योंकि पेट्रोल कारों की संख्या काफी मात्रा बढ़ने वाली है और यह जरूरी है कि हम पेट्रोल सेगमेंट में भी प्रवेश करें." एक बार तैयार होने के बाद यह इंजन टाटा मोटर्स को हैरियर और सफारी के अलावा, कर्व और सिएरा दोनों एसयूवी को भी इस इंजन से लैस पेट्रोल वेरिएंट को पेश की सुविधा मिलेगी.
जल्द लॉन्च होगी हैरियर ईवी
टाटा मोटर्स हैरियर के ईवी वेरिएंट को जल्द ला सकती है और इसके 2024 में किसी भी समय आने की संभावना है. इसमें लगभग 500 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलने की उम्मीद की जा रही है. इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा ईवी और मारुति सुजुकी ईवीएक्स से होगा.