Family Trip SUV: अगर आप अपनी फैमिली के साथ एक बेस्ट ट्रिप पर जाना चाहते हैं और आप इसके लिए एक बेहतर गाड़ी की तलाश कर रहे हैं, तो भारतीय बाजार में ऐसी कई गाड़ियां मिल रही हैं, जिनमें आप अपनी फैमिली के साथ एक यादगार सफर पर जा सकते हैं. इन गाड़ियों टाटा, हुंडई और स्कोडा के मॉडल शामिल हैं. इन गाड़ियों की कीमत 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है.
टाटा हैरियर (Tata Harrier)
टाटा हैरियर एक शानदार कार है. टाटा मोटर्स की इस कार को GNACP की तरफ से 5-स्टार रेटिंग मिली है. इस कार में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स, ADAS, एडवांस्ड ESP जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. टाटा की इस कार वॉयस असिस्टेड पैनोरैमिक सनरूफ का फीचर भी दिया गया है. कार में इल्युमिनेटेड लोगो के साथ डिजिटल स्टीयरिंग व्हील भी लगा है.
टाटा हैरियर के 25 वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद हैं. वहीं चार कलर वेरिएंट के साथ ये कार आती है. इस कार में लगी बाइ-प्रोजेक्टर हेडलैम्प कार को बेहतर लुक देती है. इस 5-सीटर एसयूवी की एक्स-शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये से शुरू है.
हुंडई क्रेटा एन लाइन (Hyundai Creta N Line)
हुंडई क्रेटा एन लाइन एक 5-सीटर कार है. ये कार ऑटोमेटिव टेक्नोलोजी में नए स्टैंटडर्ड सेट कर रही है. इस कार में 10.25-इंच का HD इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. साथ ही 10.25-इंच का ही मल्टी-लैंग्वेज UI डिस्प्ले के साथ डिजिटल क्लस्टर भी मिलता है. हुंडई की इस कार में ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर और दमदार सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.
हुंडई की इस कार की फ्रंट रो में वेंटिलेटेड सीट्स लगी हैं. इस कार की ड्राइवर सीट को आठ तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है. कार में SOS बटन के साथ इलेक्ट्रो क्रोमिक मिरर लगा है. हुंडई क्रेटा एन लाइन की एक्स-शोरूम प्राइस 16.82 लाख रुपये से शुरू होकर 20.45 लाख रुपये तक जाती है. ग्लोबल NCAP ने इस कार को भी सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग दी है.
स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq)
स्कोडा कुशाक डीप ब्लैक कलर में एलीगेंस एडिशन के साथ भी मार्केट में मौजूद है. इस कार में सब-बूफर के साथ में 25.4 सेंटीमीटर का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. कार में VEGA सिल्वर अलॉय व्हील लगे हैं. स्कोडा कुशाक में इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर भी दिया गया है. स्कोडा की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 10.89 लाख रुपये से शुरू होकर 18.79 लाख रुपये तक जाती है.
ये भी पढ़ें
Mahindra SUV: महिंद्रा की इस एसयूवी का छाया ट्रेंड, एक हफ्ते में बिकीं 10 हजार से ज्यादा गाड़ियां
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI