Tata Safari Red Dark Edition: टाटा मोटर्स अगले महीने अपनी हैरियर और सफारी एसयूवी के अपडेटे मॉडल को लॉन्च करने वाली है. टाटा मोटर्स इन दोनों एसयूवी के रेड डार्क एडिशन के साथ-साथ अपनी लोकप्रिय नेक्सन एसयूवी को भी बाजार में लेन की तैयारी कर रही है. कंपनी ने इन तीनों मॉडल्स को उनके रेड डार्क एडिशन अवतार में टीज किया है, इससे पता चलता है कि जल्द ही बाजार में इनकी लॉन्चिंग होने वाली है. 


टाटा के रेड डार्क एडिशन में क्या है नया?


जनवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2023 में, कंपनी ने अपनी हैरियर और सफारी एसयूवी के डार्क रेड एडिशन को दिखाया था. इसमें रेड एक्सेंट के साथ कई नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है. ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित हुई इन एसयूवी कारों का नाम टाटा रेड डार्क एडिशन रखा गया था. इनमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील्स, रेड ब्रेक कैलीपर्स और ग्रिल पर एक छोटा रेड सूक्ष्म इंसर्ट देखने को मिला था. 


कैसे होगें फीचर्स?


इन कारों के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक बडा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ADAS और एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. साथ ही इसमें छह एयरबैग के साथ अतिरिक्त सुरक्षा भी मिलेगी. अन्य बदलावों के तौर पर इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिलेंगे, जिसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, क्विल्टेड पैटर्न वाली कार्नेलियन रेड सीटें, रेड ग्रैब हैंडल, डैशबोर्ड पर यूनिक ग्रे ट्रिम और स्टीयरिंग व्हील पर पियानो ब्लैक थीम दिया जाएगा. साथ ही कई जगहों पर रेड एक्सेंट की झलक मिलेगी. हालांकि कंपनी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह सभी सुविधाएं टाटा नेक्सॉन में भी होंगी या नहीं. उम्मीद यह की जा रही है कि यह सभी फीचर ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाए मॉडल जैसे ही होंगे. 


नए RDE नॉर्म्स को करेंगी पूरा 


टाटा मोटर्स ने हाल ही में बीएस 6 स्टेज-II मानदंडों का पालन करने के लिए अपने पूरे पैसेंजर व्हीकल लाइन-अप को अपग्रेड किया है. यानि अपडेटेड हैरियर, सफारी और नेक्सॉन भी इन नए नॉर्म्स का पालन करेंगी.  


एमजी हेक्टर से होगा मुकाबला


नई टाटा हैरियर का मुकाबला फ़ेसलिफ़्टेड एमजी हेक्टर से होगा, जिसमें एक 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल (143PS और 250Nm) और एक 2-लीटर डीजल (170PS और 350Nm) का विकल्प मिलता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल के साथ वैकल्पिक आठ-स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन मिलता है.


यह भी पढ़ें :- गाड़ियों के शौकीन क्रिकेटर एमएस धोनी के कलेक्शन में एक और बाइक हुई शामिल, खरीदी नई टीवीएस रोनिन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI