Tata Motors iCNG Cars: टाटा मोटर्स ने देश की पहली ऐसी कारों को पेश कर दिया, जो सीएनजी वेरिएंट में ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी से लैस हैं. जोकि टियागो और टिगोर हैं. साथ ही कंपनी ने इनके iCNG AMT मॉडल के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है. इच्छुक ग्राहक 21,000 रुपये अमाउंट के साथ, इन कारों की बुकिंग टाटा मोटर्स के आधिकारिक डीलरशिप पर या ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं.


टाटा टियागो, टिगोर iCNG वेरिएंट


नई टियागो iCNG AMT तीन वेरिएंट (XTA CNG, XZA+ CNG, और XZA NRG) में उपलब्ध है, जबकि टिगोर iCNG AMT दो वेरिएंट (XZA CNG और XZA+ CNG) में खरीदा जा सकेगा. 


ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी 


ये दोनों मॉडल ट्विन-सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हैं, जिसे एक्स्ट्रा स्पेस देने के लिए इंडस्ट्री में पहली बार पेश किया गया है. कारों को पेट्रोल से सीएनजी मोड पर स्विच करने के लिए, एक सिंगल एडवांस्ड ईसीयू से लैस हैं. और इन्हें डायरेक्ट सीएनजी मोड में ही स्टर्ट किया जा सकता है. 


सेफ्टी फीचर्स 


इन कारों में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एक माइक्रो स्विच भी दिया गया है, जो ईंधन भारवाते समय कार को बंद कर देता है. इसके अलावा थर्मल प्रोटेक्शन, सफली लोकेटेड सीएनजी सिलेंडर, गैस लीक को रोकने के लिए iCNG किट में एडवांस्ड मटेरियल्स के साथ साथ, एक गैस लीकेज का पता लगाने वाला फीचर भी है, जो कार को तुरंत पेट्रोल मोड पर स्विच कर देता है. 


इंजन 


iCNG AMT कारों में 1.2L रेवोट्रॉन इंजन मौजूद है. इसके अलावा, टाटा मोटर्स ने इन मॉडलों के लिए नए कलर ऑप्शन पेश किए हैं. कंपनी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में सीएनजी मार्केट में 40.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली. 


यह भी पढ़ें- 


Maruti Suzuki Fronx: इस एसयूवी पर ऐसे मर-मिटे ग्राहक, कि देखते ही देखते बिक गयी 1 लाख कारें!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI