Tata Curvv EV Launched in India: टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Tata Curvv EV को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक कार का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था, जिसके बाद फाइनली अब सबका इंतजार खत्म हो गया है. टाटा की ये एसयूवी कार पहली बजट कूपे SUV होने वाली है, जोकि सिग्नेचर  वर्चुअल सनराइज पेंट स्कीम में तैयार की गई है. 


वर्तमान में टाटा के पास सबसे बड़ा EV पोर्टफोलियों है, जिसके बाद अब कर्व EV भी इस लिस्ट में शामिल हो चुकी है. इंडियन मार्केट में इसका मुकाबला Hyundai Creta, किआ कैरेंस EV और एलिवेट EV, MG ZS EV और अपकमिंग महिंद्रा XUV.e8 जैसे मॉडल से होने वाला है.





Tata Curvv EV में मिलने वाले हैं ये बेहतरीन फीचर्स


टाटा मोटर्स की इस नई इलेक्ट्रिक SUV में 18 इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और ग्राउंड क्लियरेंस 190mm है. ये कार 500 लीटर के बूट स्पेस के साथ आने वाली है. इस वेरिएंट की सिंगल चार्जिंग रेंज 585 किलोमीटर के अंदर होने वाली है. टाटा कर्व तीन इंजन ऑप्शन में आ रही है, जिसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर TGDi हैपेरियन टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 123bhp की पावर और 225Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 


इसके अलावा दूसरा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जोकि 118bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा तीसरे इंजन की बात की जाए तो ये 1.5 लीटर डीजल इंजन है, जो 113bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क देता है.


Tata Curvv EV की क्या होगी कीमत? 





Tata Curvv EV को 5 ट्रिम के 7 वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इसकी इंट्रोडक्ट्री कीमत 17.49 लाख से शुरू होगी, जिसकी बुकिंग 12 अगस्त से शुरू की जाएगी. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 21.99 लाख रुपये है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये कीमतें एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं. इसके अलावा इस कार के ICE वर्जन की कीमत का ऐलान सितंबर महीने में किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें:-


Paris Olympics 2024: मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को मिलेगी ये Brand New Car, भारत में अभी तक नहीं हुई लॉन्च 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI