टाटा मोटर्स की कारों को देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी पसंद किया जा रहा है. सेफ्टी के मामले में ये कार शानदार हैं. भारत में टाटा की लोकप्रिय हैचबैक कार Tiago का कंपनी ने नया वेरिएंट लॉन्च किया है. नई हैचबैक को Tiago Limited Edition नाम दिया गया है. टाटा टियोगो कंपनी की इंपैक्ट डिजाइन की पहली कार है. इस कार ने भारतीय कार बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. टाटा मोटर्स ने टियागो को सबसे पहले 2016 में लॉन्च किया था. टियागो कंपनी के इंपैक्ट डिजाइन फिलॉसफी के तहत पहला उत्पाद था. कार के शानदार फीचर्स और कीमत लोगों को अकर्षित करने में आगे रही.


आपको बता दें पिछले साल यानि 2020 में टाटा ने टियागो के बीएस6 वर्जन को लॉन्च किया था. ये एडिशन 'न्यू फॉरएवर' रेंज का हिस्सा था. इस वक्त कार के डिजाइन में मामूली अपग्रेड किया गया था. टियागो को मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था. इस कार में नया Revotron 1.2-लीटर BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है. आइये जानते हैं अब नई टियागो लिमिटेड एडिशन में क्या खास फीचर्स और कीमत है.


Tiago Limited Edition के फीचर्स- टाटा ने अपनी नई कार में कुछ नए फीचर्स शामिल किए हैं. लिमिटेड एडिशन टियागो में नए 14-इंच के बोल्ड ब्लैक अलॉय व्हील्स और 5-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में आप Navimaps के जरिए 3D नेविगेशन, इमेज और वीडियो प्लेबैक, रिवर्स पार्किंग सेंसर, वॉयस कमांड रिकग्निशन जैसे अपडेटेड फीचर्स दिए गए हैं. नई टियागो में रियर पार्सल शेल्फ का ऑप्शन भी है.


Tiago Limited Edition की कीमत- दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपये है. XT वैरिएंट पर बेस्ड टियागो लिमिटेड एडिशन मैनुअल ट्रांसमिशन में मिलेगी. आपको ये कार 3 सिंगल टोन कलर्स में मिलेगी. जिसमें फ्लेम रेड, पियरलेसेंट व्हाइट और डेटोना ग्रे कलर शामिल है.


आपको बता दें टाटा टियागो अपने सेगमेंट में बहुत सफल कार रही है 2020 में नए बीएस 6 वर्जन की टेस्टिंग के दौरान GNCAP ने इस कार को सेफ्टी के मामले में 4 स्टार रेटिंग दी थी. सुरक्षा के लिए इस कार में डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग एसिस्ट और ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.


टाटा टियागो का मुकाबला रेनॉ क्विड, वैगनआर और सेंट्रो जैसी कारों से है. रेनॉ क्विड की बात करें तो ये कार हैबजट कारों की लिस्ट में टॉप पर आती है. 5 लाख रुपये तक के बजट में ये शानदार कार है. यह कार 799-999 CC इंजनों में मिलता है. इस पेट्रोल इंजन वाली कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है. कंपनी का दावा है कि कार का माइलेज 22 किमी प्रति लीटर है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI