CNG Cars Demand Increasing: इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, रेवेन्यू को देखते हुए देश का सबसे बड़ा ऑटोमोटिव समूह टाटा मोटर्स केंद्र सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस की कीमतों में कटौती करने के बाद, सीएनजी गाड़ियों की मांग में होती बढ़ोतरी के कारण वित्त वर्ष 2024 में अपनी कुल बिक्री में सीएनजी गाड़ियों की हिस्सेदारी दोगुनी करने पर विचार कर रहा है.
कंपनी, जिसने हाल ही में छोटी कार अल्ट्रोज़ का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया था. के अनुसार इस सेगमेंट में बढ़ती नई गाड़ियों की लॉन्चिंग, पेट्रोल के साथ कीमतों में अंतर और सीएनजी स्टेशनों की बढ़ती उपलब्धता से मांग बढ़ रही है. साथ ही कंपनी को अपने पोर्टफोलियो में जोड़े गए इस नए मॉडल के साथ, इस वित्त वर्ष में सीएनजी गाड़ियों की बिक्री 10-12% होने की उम्मीद है, जो वित्त वर्ष 23 में 6% से ज्यादा रही.
घरेलू बाजार में गैस की कीमतें बढ़ने के बावजूद, पिछले फाइनेंशियल वर्ष में सीएनजी गाड़ियों की बिक्री 50% बढ़ी, इसी समय कुल कारों की बिक्री में 27% की बढ़ोतरी हुई. इसके अलावा सीएनजी और पेट्रोल की कीमतों के बीच पर्याप्त अंतर बना हुआ है. ग्राहक इस सेगमेंट में लॉन्च होती नयी गाड़ियों को देखते हुए, सीएनजी कार का चुनाव लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखते हुए कर रहे हैं.
मौजूदा समय में टाटा मोटर्स अपनी टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज़ गाड़ियों को सीएनजी ऑप्शन के साथ बिक्री करती है. किफायती होने की वजह से मारुति सुजुकी से लेकर, हुंडई और टाटा मोटर्स तक ग्राहकों के लिए एक किफायती ऑप्शन के रूप में सीएनजी पर दांव लगा रहे हैं, खासकर एंट्री लेवल गाड़ियों पर. इस समय दिल्ली में सीएनजी की कीमत ₹73.59 प्रति किग्रा और मुंबई में ₹79 प्रति किग्रा है. जबकि सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और मुंबई में 106.31 रुपये पर बिकी.
मौजूदा समय में कार कंपनियां घरेलू बाजार में हर महीने 34,000-35,000 सीएनजी गाड़ियों की बिक्री कर रही हैं, वहीं सीएनजी स्टेशनों में होती बढ़ोतरी के चलते, इसके और बढ़ने की जबरदस्त संभावना है.
इस साल के शुरुआती दो महीनों में देश में बिक्री किये गए सभी पैसेंजर गाड़ियों में सीएनजी की हिस्सेदारी 13% रही, जो 2019 में 3.5% थी. वहीं मार्केट लीडर मारुति सुजुकी, जो अपने 13 मॉडलों में सीएनजी ऑप्शन देती है, के मुताबिक सीएनजी गाड़ियों की मांग में वृद्धि देखी गई है और वित्तीय वर्ष के पहले दो महीनों में 26% बिक्री सीएनजी गाड़ियों की हुई है.
इसके अलावा कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई की सीएनजी गाड़ियों की बिक्री, पिछले साल दो-तिहाई बढ़कर 63,058 यूनिट्स की हो गई. जिसके अभी और बढ़ने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :- पिछले महीने इन 5 छोटी एसयूवी कारों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, देखिए किसका रहा जलवा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI