Tata Upcoming Cars: 2023 में दो शानदार वेरिएंट में आएगी टाटा अलट्रोज, जानें इसमें क्या कुछ होगा खास?
टाटा अपनी टाटा अलट्रोज सीएनजी कार में 30 लीटर की क्षमता वाला ड्यूल सिलिंडर का सेटअप देगी. जिसे इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) से जोड़ा जायेगा. साथ ही इसमें लीकेज डिटेक्शन टेक्नोलॉजी भी मौजूद होगी.
Tata Upcoming Cars in 2023: टाटा ने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में अपनी एंट्री 2020 में अपनी अलट्रोज के जरिये कर दी थी. तब से लेकर अब तक इस मॉडल ने मार्केट में अच्छा प्रदर्शन किया. अब कंपनी इसकी सेल को और बढ़ाने के लिए इस साल इस कार के दो नए वेरिएंट (टाटा सीएनजी और टाटा रेसर) पेश करने जा रही है. कंपनी अपने इन दोनों मॉडल्स को ऑटो एक्सपो में भी शोकेस कर चुकी है. आगे हम इनमें दिए जाने वाले जरुरी फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं.
टाटा अलट्रोज सीएनजी
कंपनी अपनी इस कार को 1.2L पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी विकल्प में पेश करेगी, जो सीएनजी मोड पर 77PS की पावर और 95NM का टॉर्क देने में सक्षम होगा. जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में पेश किया जायेगा. अच्छी बात ये होगी, कि कंपनी इस कार में 30 लीटर की क्षमता वाला ड्यूल सिलिंडर का सेटअप देगी. जिसे इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) से जोड़ा जायेगा. साथ ही इसमें लीकेज डिटेक्शन टेक्नोलॉजी भी मौजूद होगी. इसके अलावा इसमें फास्ट सीएनजी रिफ्यूलिंग और ऑटो फ्यूल स्विच जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.
टाटा अलट्रोज रेसर
टाटा अपनी टाटा रेसर को हुंडई की आई20 एन-लाइन से मुकाबला करने के लिए उतारेगी, जो 118bhp की पावर वाले 1.oL टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मौजूद है और 6-स्पीड आईएमटी एंड 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स विकल्प के साथ आती है. वहीं टाटा अलट्रोज रेसर में कंपनी 1.2L 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देगी. जिसे 120PS की पावर और 170NM के टॉर्क के लिए ट्यून किया जायेगा. कंपनी इस इंजन का प्रयोग अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन में करती है. इसके अलावा इसके केबिन में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का टीएफटी डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेन्टीलेटेड सीट्स, वॉयस कमांड के साथ इलेक्ट्रिक सुनरूफ, 6 एयरबैग जैसे तमाम फीचर्स मौजूद हैं.