Tata vs MG:एमजी कॉमेट ने हाल ही में अपनी एक कम बजट वाली इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है, जिसका सीधा मुकाबला टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी से होता है. वहीं इस लॉन्चिंग के बाद से सोशल मीडिया पर एक इमेज खूब वायरल हो रही है, जिसमें एमजी कॉमेट जैसी दिख रही कार का मजाक उड़ाते हुआ इसे 'कार्टून' बताया गया है.
टाटा ने जारी किया आधिकारिक बयान
वायरल हो रही इस फोटो को देखने से लगता है, एमजी कॉमेट ईवी की लॉन्चिंग के बाद टाटा और एमजी आपस में भिड़ गए. हालांकि टाटा ने सामने आकर इस पर अपनी सफाई पेश कर कहा है, कि वायरल इमेज को टाटा की तरफ से न बनाया गया है और न ही सर्कुलेट किया गया है.
टाटा की तरफ से जारी किये गए बयान में कहा गया है कि, सोशल मीडिया पर एक इमेज सर्कुलेट हो रही है. जिसमें हमारी कार और हाल ही में लॉन्च हुई एक अन्य कार को गलत तरीके से पेश किया गया है. जिसके बारे में हमें कई सवाल मिले हैं, इसलिए हम इसकी पुष्टि करना चाहते हैं कि इस इमेज को हमारी तरफ से न बनाया और न ही सर्कुलेट किया गया है. इसके साथ-साथ हम अपने कर्मचाहरियों को भी इस तरह की किसी भी उलझन में न पड़ने की सलाह देते है. टाटा मोटर्स एक मजबूत आचार सहिंता और नैतिक व्यावसायिक नियमों का पालन करती है.
वायरल इमेज पर एमजी का पलटवार
कथित टाटा मोटर्स की इस इमेज के बाद, एमजी इंडिया की तरफ से भी इसके जबाव में इस तरह की इमेज देखने को मिल रही हैं, जिसमें एमजी कॉमेट की तारीफ करते हुए ड्राइव सम सेक्सी, नया स्कूल और टाटा की कार को टाटा टू टैक्सी और पुराना स्कूल लिखा हुआ है.
हाल ही में लॉन्च हुई थी एमजी
एमजी कॉमेट ईवी को हाल ही में 7.9 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. जिसमें लेटेस्ट फीचर के साथ-साथ सेफ्टी का भी ख्याल रखा गया है.
यह भी पढ़ें :- जुलाई में अपनी नई एमपीवी लॉन्च करेगी मारुति, होगा कंपनी का सबसे प्रीमियम प्रोडक्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI