Tata Harrier EV: टाटा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन की दिखाई झलक, इस दमदार गाड़ी को देगी टक्कर
Tata Harrier EV Rival: ये एसयूवी लगभग 400-500 किमी तक की रियल वर्ल्ड रेंज के साथ पेश की जा सकती है. ताकि इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700 के अपकमिंग इलेक्ट्रिक वर्जन से किया जा सके.
Tata Harrier Electric SUV: टाटा मोटर्स ने जनवरी 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में अपनी पॉपुलर एसयूवी टाटा हैरियर के इलेक्ट्रिक कांसेप्ट वर्जन को पेश किया था, जिससे ये तय हो गया था की इस पर काम जारी है और ये कुछ समय बाद हकीकत में बदल जायेगा. अब कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की नई तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डालकर इसका खुलासा कर दिया. ताकि लोगों का रिस्पॉन्स मिल सके.
ऑटो एक्सपो में पेश किये गए इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा हैरियर को वाइट पेंट स्कीम और कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक एलिमेंट्स के साथ पेश किया गया था. हालांकि टाटा ने अब जिसका खुलासा किया है, उसे ड्यूल ब्रॉन्ज़ टोन और वाइट थीम के साथ है. इसके अलावा इस एसयूवी में पूरी चौड़ाई वाली रनिंग एलईडी बार के साथ स्प्लिट हेडलाइट और इनक्लोसेड ग्रिल के साथ पेश किया गया है.
हालांकि की हैरियर एसयूवी का ये इलेक्ट्रिक वर्जन अभी भी दिखने में अपने कांसेप्ट वर्जन की तरह ही है. जिसे अभी इसके प्रोडक्शन वेरिएंट के लिए अभी और भी बदलाव के किया जा सकता है. ICE इंजन वाली हैरियर में इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए जो बदलाव किये गए है, वो आगे इसके फेसलिफ्ट वेरिएंट के लिए रास्ता बनाने का काम करेंगे.
वहीं कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, इसके डेब्यू के समय ये एसयूवी ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर और ऑल व्हील कॉन्फिगुरेशन से लैस होगी. इसके अलावा कंपनी ने इसका भी खुलासा किया है कि, ये एसयूवी व्हीकल टू लोड (V2L) और व्हीकल टू व्हीकल चार्जिंग क्षमता के साथ पेश की जाएगी, लेकिन टाटा मोटर्स ने इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि, ये एसयूवी लगभग 400-500 किमी तक की रियल वर्ल्ड रेंज के साथ पेश की जा सकती है. ताकि इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700 के अपकमिंग इलेक्ट्रिक वर्जन से किया जा सके.