Tata Altroz New Variants: टाटा की सेफेस्ट प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के कुनबे में बढ़ोतरी, जुड़ गए दो नए वेरिएंट
Tata Altroz Rivals: टाटा की इस कार का मुकाबला घरेलू बाजार में मौजूद हुंडई आई20, हुंडई आई10 नियोस, मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, मारुति सुजुकी स्विफ्ट जैसी गाड़ियों से होता है.
![Tata Altroz New Variants: टाटा की सेफेस्ट प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के कुनबे में बढ़ोतरी, जुड़ गए दो नए वेरिएंट Tata motors added two new variants in its altroz lineup xm and xm plus Tata Altroz New Variants: टाटा की सेफेस्ट प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के कुनबे में बढ़ोतरी, जुड़ गए दो नए वेरिएंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/20/5747cad2d16e5d3012f7496d7d2f99351689873987371551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata Altroz Car: टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के लाइनअप में बढ़ोतरी करते हुए एक्सएम और एक्सएम (एस) दो नए वेरिएंट भी जोड़ दिए. जिनकी कीमत क्रमशः 6.90 लाख रुपये और 7.35 लाख रुपये रखी गयी है. इन दोनों वेरिएंट को कम्पनी ने अपने एक्सई और एक्सएम+ वेरिएंट के बीच रखा है.
कंपनी की तरफ से इन दोनों वेरिएंट्स को नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ भी शामिल है. जिसके चलते ये कार सबसे किफायती प्रीमियम कार बन गयी है जिसमें सनरूफ मौजूद है.
टाटा अल्ट्रोज इंजन
अब सभी नए वेरिएंट केवल 1.2l रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ उपलंब्ध होंगे, जो 88.2 hp की पावर और 115 NM का पीक टॉर्क देने में सक्षम होंगे. इसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही दिया गया है.
टाटा अल्ट्रोज फीचर्स
कंपनी ने इस नए एक्सएम वेरिएंट में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टर, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ओआरवीएम, आर16 फुल व्हील कवर के साथ प्रीमियम फील देने के लिए डैश बोर्ड में भी थोड़ा बदलाव किया है. वहीं इसके एक्सएम (एस) वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ को भी जोड़ा है. इसके अलावा कंपनी की तरफ से ऑप्शनल के तौर पर 9 इंच की बड़ी टच स्क्रीन को भी ऑफर किया जा रहा है.
कुल मिलकर अब अल्ट्रोज के सभी वेरिएंट्स में मैनुअल पेट्रोल को अब, चारो पावर विंडो और रिमोट कीलेस एंट्री की तरह ही स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर शामिल कर लिया गया है. टाटा अल्ट्रोज 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ देश में सबसे सेफ हैचबैक कारों में से एक है.
इनसे होता है मुकाबला
टाटा की इस कार का मुकाबला घरेलू बाजार में मौजूद हुंडई आई20, हुंडई आई10 नियोस, मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, मारुति सुजुकी स्विफ्ट जैसी गाड़ियों से होता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)