Tata Nexon: टाटा मोटर्स ने पेश किए नेक्सन के 5 नए एएमटी वेरिएंट, जानिए कीमत और खासियत
नेक्सन के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है, जो 118 बीएचपी की पॉवर और 170 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ लैस है.
Tata Nexon AMT: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में एसयूवी के पांच नए AMT वेरिएंट (तीन पेट्रोल और दो डीजल) पेश करके नेक्सन लाइन-अप को फिर से अपडेट किया है. इस फेरबदल के साथ, टाटा नेक्सन पेट्रोल AMT की कीमत नए स्मार्ट+ बेस ग्रेड के लिए एक्स शोरूम 10 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि डीजल AMT रेंज अब प्योर डेरिवेटिव के लिए एक्स शोरूम कीमत 11.80 लाख रुपये से शुरू होती है. 2023 नेक्सन पेट्रोल AMT को 11.70 लाख रुपये और डीजल AMT को 13 लाख रुपये पर लॉन्च किया गया था क्योंकि दोनों ही क्रिएटिव मिड-स्पेक ट्रिम पर बेस्ड थे.
कीमत और वेरिएंट
नेक्सन पेट्रोल AMT का एंट्री-लेवल वेरिएंट स्मार्ट+ ग्रेड पर बेस्ड है, जबकि डीजल AMT प्योर ट्रिम पर आधारित है. टाटा नेक्सन पेट्रोल AMT स्मार्ट+ क्रिएटिव मिड-लेवल ग्रेड से लगभग 1.70 लाख रुपये सस्ता है. फीचर्स की बात करें तो एंट्री-लेवल स्मार्ट+ वेरिएंट में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, एलईडी डीआरएल, ड्राइव मोड, 6-एयरबैग, ईएससी और एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई सारे फीचर दिए गए हैं.
प्योर ट्रिम के फीचर्स
जबकि प्योर ट्रिम (पेट्रोल के लिए 10.50 लाख रुपये और डीजल के लिए 11.80 लाख रुपये) की बात करें तो इसमें फुल एलईडी हेडलैंप यूनिट, रियर एसी वेंट, 4-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच-बेस्ड एसी कंट्रोल जैसे एक्सट्रा फीचर दिए गए हैं. वहीं, प्योर एस ट्रिम (पेट्रोल के लिए 11 लाख रुपये और डीजल के लिए 12.30 लाख रुपये) में सनरूफ, ऑटो हेडलैंप और वाइपर जैसे कुछ एक्सट्रा फीचर दिए गए हैं.
इंजन
नेक्सन के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है, जो 118 बीएचपी की पॉवर और 170 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ लैस है. पेट्रोल फ्यूल ट्रिम में अन्य ट्रांसमिशन ऑप्शन 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक हैं. डीजल वेरिएंट के लिए 1.5 लीटर यूनिट के साथ 113 बीएचपी की पॉवर और 260 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है जबकि इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी यूनिट का विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें -