Tata Curvv SUV: 2024 की पहली छमाही में आएगी टाटा कर्व कूप एसयूवी! मिल सकते हैं तीन पावरट्रेन ऑप्शन
लॉन्च के बाद टाटा कर्व एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराडर, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगन और एमजी एस्टर जैसी कारों से होगा.
Tata Curvv EV: टाटा मोटर्स की अपकमिंग कर्व एसयूवी 2024 के लिए कंपनी का पहला नया मॉडल लॉन्च होगा. इस कूप एसयूवी को कई महीनों पहले से ही टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है और सूत्रों के अनुसार हमें पता चलता है कि कंपनी कर्व का प्रोडक्शन अप्रैल 2024 के आसपास शुरू कर सकती है. हालांकि अभी इसके लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन संभावना यह जताई जा रही है कि टाटा मोटर्स अगले साल मई-जून तक कर्व को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है.
टाटा कर्व का सेल्स टारगेट
सूत्रों के अनुसार टाटा मोटर्स ने कर्व एसयूवी के लिए लगभग 48,000 यूनिट्स की बिक्री का लक्ष्य रखा है. जिसमें इसे दो भागों में बांटा जाएगा. जिसमें ईवी और आईसीई मॉडल शामिल हैं. कर्व ईवी, जैसा कि जानकारी मिल रही है कि कर्व ईवी 2024 में टाटा मोटर्स की पहली नई कार होगी और कंपनी प्रति वर्ष इसकी 12,000 यूनिट्स का उत्पादन कर सकती है. शेष 36,000 यूनिट्स आईसीई मॉडल कर्व होंगी. कर्व को टाटा मोटर्स के रंजनगांव प्लांट में तैयार किया जाएगा, जहां से नेक्सन का भी उत्पादन होता है.
तीन पावरट्रेन ऑप्शंस में उपलब्ध हो सकती है टाटा कर्व
कर्व ईवी में 400-500 किमी की रेंज और ऑल-व्हील ड्राइव के साथ डुअल मोटर सेट-अप मिलने की उम्मीद है. जबकि इसके पेट्रोल मॉडल में 125hp, 225Nm, 1.2-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा, जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था. पेट्रोल वर्जन को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा. बाद में इसमें सीएनजी पावरट्रेन का भी विकल्प मिल सकता है.
किससे होगा मुकाबला
लॉन्च के बाद टाटा कर्व एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराडर, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगन और एमजी एस्टर जैसी कारों से होगा.