टाटा की प्रीमियम हैचबैक कार 'Altroz' इस दिन भारत में होगी लॉन्च, जानें
भारतीय कार बाजार में Altroz को कंपनी अगले साल यानि, 22 जनवरी, 2020 को लॉन्च करेगी, कंपनी को इस कार से बेहद उम्मीदें हैं
कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अब अपनी नई प्रीमियम हैचबैक कार 'Altroz' को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है. हाल ही मके इसकी मीडिया टेस्ट ड्राइव हुई है.आइये जानते हैं इसके फीचर्स और किन-किन कारों को यह टक्कट देगी.
इंजन की बात करें तो टाटा की नई Altroz पेट्रोल और डीजल इंजन में मिलेगी. इसमें 1.2 लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 86 Ps की पावर और 113 Nm का टॉर्क देगा. इसके अलावा यह कार 1.5 लीटर का BS6 डीजल के साथ भी आएगी. यह इंजन 90 Ps की पावर और 200 Nm का टॉर्क देगा है.
यह टाटा की एक प्रीमियम हैचबैक कार होगी, और इसमें कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है. ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इसमें 7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, इसके साथ ही इसमें बेहतर साउंड के लिए हरमन स्पीकर्स दिए जाएंगे.
कार में चिल्ड ग्लोवबॉक्स, ड्यूल रो आर्मरेस्ट और एंबिएंट लाइटिंग जैसे लग्जरी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
नई Altroz में कंपनी ने लेटेस्ट अल्फा प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है. यह भारत में मौजूदा मारुति सुजुकी बलेनो, होंडा जैज़, फोर्ड फ्री-स्टाइल और टोयोटा ग्लैंजा से मुकाबला करेगी, वैसे इस सेगमेंट में बलेनो का दबदबा है ऐसे में यह कार कितना आगे तक जाएगी इसका पता कुछ समय में लग जाएगा.
कब होगी लॉन्च ?
भारतीय कार बाजार में Altroz को कंपनी अगले साल यानि, 22 जनवरी, 2020 को लॉन्च करेगी, कंपनी को इस कार से बेहद उम्मीदें हैं. कीमत की बात करें तो टाटा Altroz की एक्स शोरूम कीमत 5.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
यह भी पढ़े
मंदी के दौर में इन कंपनियों ने भारतीय ऑटो सेक्टर को दी रफ़्तार, पढ़ें पूरी खबर
अगर आपकी कार में आती हैं कुछ ऐसी आवाजें तो नजर अंदाज बिलकुल न करें