Discounts on Electric Cars: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनियों ने खुद संभाली कमान, ग्राहकों के लिए पेश कर दी डिस्काउंट स्कीम
Electric Vehicle Sale: मार्च 2023 में 7,144 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री हुई थी. जबकि इसी साल अप्रैल में ये बिक्री घटकर 5,376 यूनिट्स पर रह गयी. वहीं मई में फिर से 6,753 यूनिट्स पर पहुंच गयी.
Electric Cars: इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, पिछले कुछ साल तेज रफ्तार भरने के बाद भारत में अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में सुस्ती देखने को मिल रही है. इसे वापस पटरी पर लाने के लिए भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स पहली बार ग्राहकों के लिए खुद स्कीम पेश कर रहीं हैं.
डीलर्स के पास स्टॉक की मात्रा बढ़ने लगी है, जिसे सप्लाई के डिमांड के साथ मैच करना जरुरी है. भारत में प्रतिदिन लगभग 200 इलेक्ट्रिक कार गाड़ियों की बिक्री प्रतिदिन होती है और डीलर्स के पास 15-20 दिन का स्टॉक होता है. जिसके बढ़कर 450-800 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है.
जुसके चलते इलेक्ट्रिक कार बाजार की दिग्गज कंपनियां, टाटा मोटर्स और एमजी मोटर ने पिछले हफ्ते ग्राहकों के लिए सीमित समय के लिए एक आकर्षक स्कीम पेश की है. हालांकि दोनों कंपनियों के अधिकारीयों की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, ये स्कीम मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आयी सुस्ती की वजह से न लेकर केवल स्टॉक में चल रहे मिसमैच को दूर करने के लिए लायी गयी है.
वहीं ईटी में छपी खबर के मुताबिक, एक मुंबई स्थित कम्पनी की तरफ से एक डीलर भेजी गयी जानकारी के मुताबिक, नेक्सन प्राइम के (2022 मॉडल) ज्यादातर मॉडल्स जिसमें एक्सएम भी शामिल है, पर 1,00,000 रुपये का लाभ लिया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी मौजूदा साल के मॉडल्स पर भी बेनिफिट्स दे रही है, जिसमें प्राइम और ज़िप्ट्रोन मॉडल्स पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट शामिल है.
वहीं एमजी भी समर फेस्ट के तहत अपनी जेडएस इलेक्ट्रिक कार पर 1,50,000 रुपये तक के बेनिफिट्स की पेशकश कर रही है. जिसका विज्ञापन कंपनी की तरफ से जारी किया गया है.
पिछले महीनों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल की बात करें तो, मार्च 2023 में 7,144 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री हुई थी. जबकि इसी साल अप्रैल में ये बिक्री घटकर 5,376 यूनिट्स पर रह गयी. वहीं मई में फिर से 6,753 यूनिट्स पर पहुंच गयी. इसके अलावा मौजूदा महीने (जून) में अब तक लगभग 5203 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है.