New Tata Safari - Harrier facelift Booking: टाटा मोटर्स ने आज घरेलू बाजार में 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर, अपनी नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट और टाटा हैरियर फेसलिफ्ट की बुकिंग स्टार्ट कर दी. जिसके लिए ग्राहक कंपनी की ऑथराइज्ड डीलरशिप या आधिकारिक वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं.


नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट


कंपनी ने हाल ही में नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट को चार वेरिएंट्स (स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और एक्म्प्लिश्ड) में लॉन्च किया है. जिसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, जेस्चर-कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट, 10.3-इंच हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 13 जेबीएल मोड और 19-इंच अलॉय व्हील के साथ हाई क्वालिटी वाला हरमन ऑडियो सिस्टम मौजूद है.


नई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट


वहीं इसके साथ लॉन्च की गयी दूसरी नई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को भी चार वेरिएंट (स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फियरलेस) में लॉन्च किया गया है. जिसमें अब कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल के साथ ADAS, 7 एयरबैग, स्मार्ट ई-शिफ्टर, पैडल शिफ्टर्स और डुअल-सोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल है.


पावर ट्रेन


दोनों एसयूवी को मौजूदा पावरट्रेन ऑप्शन के साथ ही पेश किया गया है, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया. जोकि 2.0-L क्रायोटेक डीजल इंजन के साथ कंटीन्यू रहेंगे, जो 170PS की मैक्सिमम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है जिसे 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा एसयूवी में तीन ड्राइव मोड (इको, सिटी और स्पोर्ट), साथ ही कई टेरेन रिस्पॉन्स मोड (नॉर्मल, रफ और वेट) भी दिए गए हैं.


इनसे होगा मुकाबला


लॉन्च होने के बाद टाटा सफारी फेसलिफ्ट का मुकाबला महिंद्रा XUV700, एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अलकाज़ार से होगा. वहीं टाटा हैरियर फेसलिफ्ट से मुकाबला करने के लिए महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन और एमजी हेक्टर जैसी गाड़ियां मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें- Bike Riding without Helmet: ये इंसान बिना हेलमेट पुलिस के सामने करता है बाइक की सवारी, फिर भी नहीं कटता चालान!


Hydrogen Scooter Unveiled: सुजुकी ने अपने पहले हाइड्रोजन स्कूटर से हटाया पर्दा, नाम है बर्गमन!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI