Tata Motors: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करने वाली है टाटा मोटर्स, जानिए क्या है कंपनी का फ्यूचर प्लान
टाटा की नई इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देने के लिए महिंद्रा भी अपनी तैयारी कर रही है. जिसके लिए कंपनी अपनी BE.05 की टेस्टिंग कर रही है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है.
Upcoming Tata Electric Cars: 2030 तक बाजार को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तैयार करने की सरकार की योजना के साथ, सभी कार निर्माता कंपनियां भारत में अपने ईवी उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने की तैयारी कर रही हैं. टाटा मोटर्स अपने तीन इलेक्ट्रिक मॉडल - के साथ बाजार में सबसे आगे है. मई 2023 में, घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों में इलेक्ट्रिक कारों की 5,805 यूनिट्स की बिक्री के साथ कंपनी ने 66 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने कुल 3,505 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी.
बिक्री में हुआ इजाफा
टाटा की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का लक्ष्य 2027 के अंत तक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में अपने योगदान को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करना और 2030 तक 50 प्रतिशत करना है. पिछले तिमाही में कंपनी का कुल बिक्री में 12 फीसदी का योगदान रहा. वित्तीय वर्ष 2024 के लिए, टाटा मोटर्स का प्रमुख उद्देश्य अपने फ्यूचर प्लान के लिए इन्वेस्ट करते हुए और बाजार की प्रतिस्पर्धा को बनाए रखते हुए महत्वपूर्ण बिक्री में बढ़ोतरी को हासिल करने का लक्ष्य है. इसके अलावा, कंपनी पूरे देश में अपनी ईवी बिक्री और इसके नेटवर्क और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में विस्तार करने की योजना पर काम कर रही है.
जल्द आएंगे नए मॉडल्स
टाटा मोटर्स ने अगले 4-5 वर्षों में बाजार में 10 इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की अपनी योजना का खुलासा पहले ही कर चुकी है. इसमें पंच EV, टाटा अल्ट्रोज EV, टाटा कर्व EV, टाटा अविन्या EV, टाटा सिएरा EV, टाटा सफारी EV और टाटा सफारी EV सहित कई इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं. पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन के 2023 की दूसरी छमाही में बाजार में लॉन्च होने की संभावना है.
नए प्लेटफार्म का होगा इस्तेमाल
इसके अलावा कंपनी अपनी हैरियर ईवी, जिसे 2023 ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट अवतार में प्रदर्शित किया गया था, को भी टाटा के जेन 2 प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक वर्जन में तैयार किया जाएगा. आगामी टाटा कारें तीन प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी, जिसमें एक अपडेटेड आईसीई, एक बीस्पोक सिग्मा या जेन 2 और एक स्केटबोर्ड (बॉर्न इलेक्ट्रिक/जेन 3) आर्किटेक्चर शामिल है.
किससे होगा मुकाबला
टाटा की नई इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देने के लिए महिंद्रा भी अपनी तैयारी कर रही है. जिसके लिए कंपनी अपनी BE.05 की टेस्टिंग कर रही है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है.