Tata Electric Cars: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने प्रीमियम राइड शेयरिंग सेवाओं के लिए भारत में 25,000 इलेक्ट्रिक सेडान Tata Xpres T EV को डिलीवर करने के लिए उबर के साथ एक समझौता किया है. यह एमओयू देश के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में फोर व्हीलर के लिए सबसे बड़ा ईवी फ्लीट ऑर्डर है.
इसी महीने शुरू होगी डिलीवरी
टाटा मोटर्स इसी महीने से उबर फ्लीट पार्टनर्स को इन इलेक्ट्रिक कारों की डिलीवरी करना शुरू कर देगी. उबर की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह इलेक्ट्रिक फ्लीट सेवा दिल्ली एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद में शुरू होगी.
टाटा मोटर्स ने क्या कहा?
टाटा मोटर्स ने इस समझौते के तहत अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि, “देश में स्थायी गतिशीलता को विकसित करने की हमारी कोशिशों के अनुरूप, हम देश के अग्रणी राइडशेयरिंग प्लेटफॉर्म उबर के साथ समझौता करके बेहद उत्साहित हैं. उबर की प्रीमियम सर्विस के माध्यम से ग्राहक हमारे पर्यावरण अनुकूल ईवी राइड का अनुभव ले सकेंगे, जिससे से ग्रीन और क्लीन पर्सनल राइड शेयरिंग को अपनाने में तेजी आएगी.
उबर ने क्या कहा?
उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने कहा है कि, ''उबर भारत में स्थायी और साझा प्रगति लाने के लिए प्रयासरत है. टाटा मोटर्स के साथ हमारी यह साझेदारी इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी. यह भारत में एक वाहन निर्माता और एक राइडशेयरिंग प्लेटफॉर्म के बीच अभी तक की सबसे बड़ी ईवी साझेदारी है. हम एक स्थायी भविष्य के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं. यह समझौता Uber प्लेटफॉर्म के शून्य उत्सर्जन पॉलिसी को बढ़ावा देगा.”
कैसी है टाटा एक्सप्रेस-टी ईवी
टाटा मोटर्स ने जुलाई 2021 में अपनी Xpres T EV को लॉन्च किया था. इसमें दो बैटरी पैक का विकल्प मिलता है. जिसमें एक 26 kWh और एक 25.5 kWh की बैट्री शामिल है. यह बैटरी पैक क्रमशः 59 मिनट और 110 मिनट में 0 से 80% तक फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज हो जाती है. Xpres T EV में, 315 किमी और 277 किमी की ARAI-सर्टिफाइड रेंज मिलती है. इस सेडान कार में डुअल एयरबैग, सिंगल-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें :- जनवरी में मारुति स्विफ्ट की बिक्री में जबरदस्त गिरावट, सिर्फ इतने यूनिट्स की हुई सेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI