Discount Offer on Cars September 2024: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स लोगों के लिए बंपर डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है. इस फेस्टिव सीजन में टाटा की कारों की रेंज पांच लाख रुपये के अंदर आ चुकी है.


टाटा की सबसे सस्ती कार अब और भी सस्ते दाम पर मिल रही है. टाटा टियागो पर सितंबर 2024 में बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही टाटा टिगोर और टाटा अल्ट्रोज भी ऑफर उपलब्ध है. ये ऑफर अक्टूबर 2024 के आखिर तक शामिल है.


टाटा की कारों पर डिस्काउंट ऑफर


टाटा मोटर्स के ICE वेरिएंट्स पर 1.80 लाख रुपये का ऑफर दिया जा रहा है. इसके साथ ही 45 हजार रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी मौजूद है. लेकिन ये ऑफर नई गाड़ियों टाटा कर्व, पंच, अल्ट्रोज रेसर और इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स पर शामिल नहीं है. चलिए जानते हैं कि टाटा की किन कारों की खरीद पर इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है.


Tata Tiago पर ऑफर


टाटा टियागो के XE, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+ वेरिएंट्स पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. इस कार की खरीद पर 65 हजार रुपये की बचत की जा सकती है. ऑफर के चलते टाटा टियागो की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस अब पांच लाख रुपये हो गई है.



Tata Tigor पर ऑफर


टाटा टिगोर की भी शुरुआती कीमत में कमी की गई है. इस कार की कीमत जहां 6.30 लाख रुपये से शुरू होती थी. वहीं अब इस फेस्टिव सीजन में इस कार का बेस मॉडल 6 लाख रुपये में मिलेगा. इस कार के बाकी वेरिएंट्स पर भी ऑफर उपलब्ध है.



Tata Altroz पर ऑफर


टाटा अल्ट्रोज पर 15 हजार रुपये से लेकर 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. इस कार के बेस मॉडल की कीमत में 15 हजार रुपये की कमी आई है, जिससे टाटा अल्ट्रोज की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस अब 6.50 लाख रुपये हो गई है.


Tata की प्रीमियम कारों पर ऑफर


टाटा की प्रीमियम कारों में शामिल हैरियर पर 1.60 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. लेकिन ये ऑफर इसके बेस वेरिएंट पर मौजूद नहीं है, जिससे इस कार की शुरुआती कीमत पर कोई असर नहीं पड़ा है. टाटा हैरियर की एक्स-शोरूम प्राइस 14.99 लाख रुपये से शुरू है.


टाटा सफारी पर 1.80 लाख रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. साथ ही 45 हजार रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी इस कार पर मौजूद है. लेकिन इस कार के बेस वेरिएंट पर ये ऑफर उपलब्ध नहीं है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये है.



ये भी पढ़ें


Electric Cars in India: Tata Punch का मुकाबला करने उतरी ये नई इलेक्ट्रिक कार, कौन सी EV खरीदेंगे आप?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI