Car Sales Report February 2024: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स फरवरी 2024 के महीने में हुंडई को पछाड़कर दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता बन गई है. टाटा ने पिछले महीने 51,321 यूनिट्स कारों की बिक्री की, जबकि फरवरी 2024 के महीने में हुंडई की कुल घरेलू बिक्री 50,201 यूनिट्स रही. कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई को पिछले 3 महीनों में दूसरी बार टाटा मोटर्स ने नंबर 2 स्थान से हटाया है. हालांकि, हुंडई ने सालाना आधार पर 6.8 प्रतिशत की बिक्री ग्रोथ दर्ज की है. वहीं, टाटा मोटर्स ने हुंडई की तुलना में 1100 से ज्यादा कारों की बिक्री की.


हुंडई सेल्स रिपोर्ट फरवरी 2024


हुंडई मोटर इंडिया ने फरवरी 2024 में 60,501 यूनिट्स (घरेलू + निर्यात) की कुल बिक्री दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 57,851 यूनिट्स का था. कंपनी ने फरवरी 2023 में 47,001 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने भारतीय बाजार में 50,201 यूनिट्स बेचीं, जो सालाना आधार पर 6.8% अधिक है. हुंडई ने 5.07% की सालाना नेगेटिव बिक्री दर्ज करते हुए 10,300 यूनिट्स का निर्यात भी किया.



टाटा की बिक्री फरवरी 2024


टाटा मोटर्स ने फरवरी 2024 में कुल बिक्री में 8.4 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी ने पिछले महीने 86,406 वाहनों की बिक्री की. जबकि फरवरी 2023 में 79,705 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. घरेलू बाजार में, टाटा मोटर्स ने फरवरी 2024 में 51,267 यूनिट्स की बिक्री की. पिछले साल इसी महीने में 42,862 यूनिट्स के मुकाबले, साल-दर-साल 20 प्रतिशत की बिक्री ग्रोथ दर्ज की गई. हालांकि, कंपनी ने जनवरी 2024 में 55,633 वाहनों की बिक्री के साथ अपनी MoM सेल्स में गिरावट दर्ज की है.



फरवरी 2024 में ब्रांड का निर्यात सालाना आधार पर 81% घटकर सिर्फ 54 यूनिट रह गया, जबकि फरवरी 2023 में यह केवल 278 यूनिट था. पिछले महीने कंपनी की कुल बिक्री बढ़कर 51,321 यूनिट हो गई, जिसमें सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की बिक्री बढ़ोतरी दर्ज की गई. कंपनी ने फरवरी 2023 में 43,140 यूनिट्स की बिक्री की थी. टाटा के इलेक्ट्रिक वाहन डिवीजन ने भी फरवरी 2024 में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत की बिक्री बढ़त दर्ज की है. कंपनी ने फरवरी 2024 में 6,923 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 5,318 यूनिट्स का था.


यह भी पढ़ें -


रोल्स रॉयस आर्केडिया ड्रॉपटेल कूप है दुनिया की सबसे महंगी कार, 200 करोड़ से ज्यादा है कीमत!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI