Tata Motors Electric Car: टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर शानदार ऑफर लेकर आई है. इस महीने जुलाई में नेक्सन ईवी, टियागो ईवी और पंच ईवी पर शानदार बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. टाटा के इन तीनों मॉडल्स पर स्पेशल डिस्काउंट ऑफर निकाला गया है. टिगोर ईवी को इस स्पेशल ऑफर के तहत नहीं रखा गया है. चलिए जानते हैं कि टाटा की इन इलेक्ट्रिक कारों पर कितने रुपये तक की बचत की जा सकती है.
टाटा नेक्सन ईवी पर डिस्काउंट ऑफर
टाटा नेक्सन ईवी पर 1.3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस कार के 10 वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं. इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है. इस इलेक्ट्रिक कार के पांच कलर वेरिएंट मौजूद हैं. टाटा नेक्सन ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 14.49 लाख रुपये से शुरू है.
टाटा नेक्सन ईवी में स्मार्ट डिजिटल लाइट्स लगी हैं. इसके साथ ही डिजिटल स्टीयरिंग व्हील भी गाड़ी में दिया गया है. गाड़ी में डिजिटल डैशबोर्ड के साथ ही स्मार्ट शिफ्टर भी दिया गया है. ये कार 40.5 kWh बैटरी पैक के साथ 465 किलोमीटर की रेंज देती है. वहीं 30 kWh के बैटरी पैक के साथ ये कार 325 किलोमीटर की रेंज देती है.
टाटा पंच ईवी पर डिस्काउंट ऑफर
टाटा पंच ईवी पर 10 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. ये ऑफर पंच ईवी के अलग-अलग वेरिएंट्स पर अलग-अलग है. टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार के 20 वेरिएंट्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 10,98,999 रुपये से शुरू है.
टाटा पंच ईवी सिंगल चार्जिंग में 421 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. इस गाड़ी में फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है. केवल 56 मिनट में इस कार को चार्ज किया जा सकता है. ये कार 9.5 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है.
टाटा टियागो ईवी पर डिस्काउंट ऑफर
टाटा टियागो ईवी के लॉन्ग रेंज वेरिएंट्स पर 50 हजार रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. वहीं मिड-रेंज वेरिएंट्स पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस कार के सात वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद हैं. टाटा टियागो ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू है.
टाटा टियागो ईवी सिंगल चार्जिंग में 315 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. इस कार की चार्जिंग को 25 मिनट में 10 फीसदी से 80 फीसदी तक पहुंचाया जा सकता है. ये कार 5.7 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI