Tata Motors ने लॉन्च किया नया Electric Truck, 161 किलोमीटर की देगा रेंज
Tata Motors Ace EV 1000 Cargo: टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड के साथ ही भारतीय बाजार में एक नए ट्रक को लॉन्च कर दिया है. टाटा का ये नया ट्रक 161 किलोमीटर की रेंज के साथ आ रहा है.
Tata Motors New Electric Truck: देश में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है. केवल कार और बाइक ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में उतारे जा रहे रहैं. इसी दौड़ में टाटा मोटर्स ने नए इलेक्ट्रिक ट्रक को लॉन्च कर दिया है. टाटा Ace EV 1000 भारतीय बाजार में आ गया है, जिसमें 1 टन सामान को लोड करने की क्षमता है और ये ट्रक सिंगल चार्जिंग में 161 किलोमीटर की दूरी तय करने में भी सक्षम है.
टाटा का ये नया ट्रक नए बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ आया है. इसमें फ्लीट एज टेलीमैटिक्स सिस्टम के साथ और भी कई फीचर्स इस ट्रक में दिए गए हैं. ट्रक निर्माता कंपनी का दावा है कि इस Ace ईवी को नए जीरो एमीशन (Zero-emission) मॉडल के तहत लाया गया है. टाटा का ये नया मॉडल कंपनी की कॉमर्शियल व्हीकल डीलरशिप पर मौजूद है.
टाटा Ace EV 1000
टाटा ने Ace EV को करीब दो साल पहले मार्केट में लॉन्च किया था. अब टाटा Ace EV 1000 को लेकर आई है. इस नए ट्रक की लॉन्चिंग पर टाटा मोटर्स कॉमर्शियल व्हीकल के SCV & PU के वाइस प्रेसीडेंट और बिजनेस हेड विनय पाठक ने कहा कि पिछले दो साल से हमारे Ace EV के कस्टमर इस ट्रक से भरपूर फायदा उठा रहे हैं, जिससे उन्हें प्रोफिट भी हो रहा है और ये ट्रक टिकाऊ भी है. विनय पाठक ने आगे कहा कि ये ट्रक रिवॉल्यूशनरी जीरो एमीशन लास्ट-मील मोबिलिटी सॉल्यूशन के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर बन गया है.
Ace EV 1000 को लेकर टाटा के बिजनेस हेड ने कहा कि हम इस नए ट्रक के साथ अपने उन कस्टमर्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाना चाहते हैं, जो अलग-अलग सेक्टर में कार्य कर रहे हैं और इस ट्रक की सर्विस से अपनी इकोनॉमी को इंप्रूव करना चाहते हैं. विनय पाठक ने आगे कहा कि Ace EV 1000 ग्रीन फ्यूचर के लिए सहयोग देगा. वहीं लो कॉस्ट ओनरशिप के साथ ही डिलीवरी में भी सुपीरियर वैल्यू देगा.
Ace EV 1000 का पावरट्रेन
टाटा Ace EV 1000 में Evogen पावरट्रेन लगा है, जो सात साल की बैटरी वारंटी के साथ आया है और इसमें मेंटेनेंस पैकेज भी पांच साल का दिया जा रहा है. टाटा का कहना है कि हर मौसम में ये ट्रक कारगर है, क्योंकि इसमें एडवांस बैटरी कूलिंग सिस्टम दिया गया है और री-जेनेरेटिव ब्रेकिंग का फीचर भी शामिल है. इस ट्रक में लगी इलेक्ट्रिक मोटर से 27 kW या 36.2 bhp की पावर मिलती है और 130 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है.
फास्ट-चार्जिंग की सुविधा मौजूद
टाटा Ace EV 1000 में फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है. ये ट्रक 105 मिनट में चार्ज होकर फिर से अपना काम करने के लिए तैयार हो जाता है. फुली लोडेड कंडीशन में भी हाई ग्रेड एबिलिटी के साथ ये ट्रक आया है. इस ट्रक के फोर-व्हीलर में कोई राइवल ट्रक तो नहीं है. लेकिन थ्री-व्हीलर ब्रांड्स में Piaggio, Altigreen, बजाज और Euler जैसी कई कंपनियों के व्हीकल टाटा के इस ट्रक को भारतीय बाजार में कड़ी टक्कर दे सकते हैं. टाटा Ace EV 1000 की कीमत 9.21 लाख रुपये के करीब है.
ये भी पढ़ें
Skoda Discount Offers: इस महीने स्कोडा की कारों पर मिल रही है भारी छूट, करें 2.5 लाख रुपये तक की बचत