फेस्टिव सीजन से पहले कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती हैं. इसलिए कंपनियां कस्टमर्स को अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही हैं. अगर टाटा की बात करें तो कंपनी Nexon, Tigor, Altroz, Tiago के अलावा Harrier पर डिस्काउंट दे रही है.साथ ही साथ इन कारों पर ईएमआई ऑफर भी दिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं इन कारों पर किन ऑफर्स के साथ कितने रुपये की छूट मिल रही है.


Tata Harrier
टाटा मोटर्स की दमदार एसयूवी Harrier को इस महीने खरीदने का बढ़िया मौका है. कंपनी इस कार पर अपने कस्टमर्स को 80,000 रुपये तक का फायदा दे रही है. Tata Harrier को घर लाना चाहते हैं तो सिर्फ 12,339 रुपये की EMI देकर ला सकते हैं. टाटा की इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ नया बीएस6 नॉर्म्स वाला इंजन दिया गया है.


Tata Nexon
टाटा अपनी बेस्ट सेलिंग कार में से एक Nexon पर भी 20,000 रुपये तक का फायदा दे रही है. कंपनी इस कार पर 5,999 रुपये की EMI की सुविधा भी दे रही है. Tata Nexon में आपको कई बेहतरीन फीचर्स के साथ-साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगी.


Tata Tigor
Tata Tigor को इस महीने खरीदने पर आपको करीब 33,000 रुपये तक का फायदा मिलेगी. इसके अलावा इस कार पर 4,444 रुपये की ईएमआई सुविधा भी दी जा री है. इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ बीएस6 नॉर्म्स वाला इंजन दिया गया है.


Tata Tiago
टाटा की इस कार को सितंबर में खरीदने पर कंपनी आपको 28,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है. तहत Tata Tiago को महज 4,111 रुपये की EMI सुविधा भी दी जा रही है. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ बीएस6 नॉर्म्स वाला नया इंजन दिया गया है.


मारुति सुजुकी भी दे रही छूट
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी भी अपनी सबसे सस्ती सेडान डिजायर पर ऑफर दे रही है. कंपनी की ओर से कुल 55 हजार का डिस्काउंट दिया जा रहा है. कार के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर 25 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट, इसके अलावा फेसलिफ्ट और प्री-फेसलिफ्ट दोनों मॉडल पर 25 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. डिजायर की शुरुआती कीमत 5,89,000 लाख रुपए है.


ये भी पढ़ें


सितंबर में लॉन्च हुईं ये शानदार कारें, जानिए फीचर्स और कीमत

कमाई के मामले में Hyundai की इस कार ने सबको पछाड़ा, देखें बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI