Tata Harrier & Safari Price Hiked: टाटा मोटर्स ने अपनी सफारी और हैरियर के रेड डार्क एडिशन को हाल ही में लॉन्च किया है. इसके बाद कंपनी ने अपनी इन दोनों कारों के कुछ वेरिएंट्स को डिस्काउंटिन्यू कर दिया है, और अब इसके बाद टाटा मोटर्स ने अपनी इन दोनों कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया. इस साल कंपनी ने इन कारों के दाम को दूसरी बार बढ़ाया है. इसके पहले कंपनी ने इनके कीमतों में 25 हजार रुपये की वृद्धि की थी. आगे हम इसके बारे में डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं.
क्यों बढ़ी हैं कीमतें?
टाटा मोटर्स ने इस बार इन कारों की कीमतों में बड़ी वृद्धि की है. इस बार कंपनी ने हैरियर के दाम में 47,000 रुपये और सफारी के प्राइस में 66,000 तक का इजाफा किया है. इन कारों की कीमतों में वृद्धि की सबसे बड़ी वजह इन कारों के कुछ वैरिएंट्स में कुछ नए फीचर्स का शामिल होना है. जिसमें फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS और बड़ी टचस्क्रीन को जोड़ा गया है. कीमतों में वृद्धि केवल इन्हीं दोनों कारों में की गई है, बाकी सभी मॉडल्स की कीमतें पहले जैसी ही हैं.
कंपनी ने बंद किए इन दोनों कारों के 26 वेरिएंट
अभी तक टाटा हैरियर एसयूवी के बाजार 30 वेरिएंट उपलब्ध थे, जबकि टाटा सफारी बाजार में 36 वेरिएंट मौजूद थी. यानि इन दोनों कारों के कुल 66 वेरिएंट मौजूद थे. लेकिन अब कंपनी ने इन दोनों कारों के 26 वेरिएंट को बंद कर दिया है. कंपनी ने अपनी हैरियर लाइनअप में रेड डार्क एडिशन के 2 नए वेरिएंट को स्थान दिया है, जिसके बाद अब यह कार कुल 20 वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध है. वहीं टाटा सफारी के 4 नए रेड डार्क वेरिएंट इस लाइनअप में जोड़े गए हैं, जिसके बाद इसके कुल वेरिएंट की संख्या 26 हो गई है.
यह भी पढ़ें- Mahindra XUV400 vs Citroen eC3: महिंद्रा एक्सयूवी400 या सिट्रोएन ईसी3, कौन सी इलेक्ट्रिक कार है बेहतर? देखें कंपेरिजन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI