नए साल के साथ ही Tata Motors ने अपने पूरे प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो के दाम में इजाफा कर दिया है. टाटा ने अपनी कारों की प्राइस 26,000 रुपये तक बढ़ा दी है. अगर आपने 21 जनवरी के बाद टाटा मोटर्स की कार बुक की है तो आपको ये कार नई कीमत के साथ मिलेगी, यानी आपको पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. आइए जानते हैं कंपनी ने किस मॉडल पर कितने रुपये बढ़ाए गए हैं.
इसलिए बढ़ी कीमत
टाटा मोटर्स ने इनपुट कॉस्ट में इजाफा होने की वजह से कारों की दाम बढ़ाए गए हैं. कंपनी ने अलग अलग मॉडल की प्राइस में अलग-अलग कीमत बढ़ाई गई है. ग्रोथ की बात करें तो इस साल टाटा मोटर्स ने अब तक की सबसे ज्यादा 39 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है.
इन कारों के बढ़े दाम
टाटा मोटर्स ने हैरियर, अल्ट्रॉज, टिआगो, टिगोर जैसी कारों की कीमत बढ़ाई है. कारों की कीमत में अधिकतम 26,000 रुपये का इजाफा किया गया है. बता दें कि कंपनी ने पिछले दिनों अल्ट्रॉज iTurbo लॉन्च की है, जो कि ग्राहकों का पसंद आ रही है.
मारुति सुजुकी की कारें भी हुईं महंगी
टाटा मोटर्स के अलावा मारुति सुजुकी ने भी अपनी कारों के दाम बढ़ाए हैं. कंपनी ने अपनी कारों की कीमत में 34,000 रुपये तक का इजाफा किया है. मारुति ने ऑल्टो, एस प्रेसो, वैगन-आर, विटारा ब्रैजा, सेलेरियो समेत कई मॉडल्स की कीमत बढ़ाई है.
ये भी पढ़ें
नई Tata Safari आज भारत में देगी दस्तक, जानें क्या होगा इस बार खास
भारत में इस साल ये लग्जरी कारें होंगी लॉन्च, इतनी होगी कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI