टाटा ने दिल्ली में खोली व्हीकल स्क्रैपिंग के लिए नई यूनिट, पुरानी कारें हो जाएंगी रीसाइकल
Tata Motors Vehicle Scrapping Facility: मारुति सुजुकी ने दिल्ली के पास गाड़ियों को रीसाइकल करने के लिए प्लांट लगाया है. वहीं इससे पहले कंपनी देशभर में चार प्लांट पहले भी लगा चुकी है.
![टाटा ने दिल्ली में खोली व्हीकल स्क्रैपिंग के लिए नई यूनिट, पुरानी कारें हो जाएंगी रीसाइकल Tata Motors inaugurates registered vehicle scrapping facility in Delhi named Recycle with Respect टाटा ने दिल्ली में खोली व्हीकल स्क्रैपिंग के लिए नई यूनिट, पुरानी कारें हो जाएंगी रीसाइकल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/20/2809e33b74e3c0ec02a17bd8f6214bf61710906522565707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata Motors Vehicle Scrapping Facility: टाटा मोटर्स ने दिल्ली के पास रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी शुरू की है. कंपनी ने स्क्रैपिंग व्हीकल्स की देश में ये पांचवीं यूनिट खोली है. टाटा ने इस व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी को एक यूनिक नाम दिया है, वो यूनिक नाम है - Re.Wi.Re. यानि रीसाइकल विद रेस्पेक्ट (Recycle With Respect). कंपनी की ये सुविधा पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए है. इसमें एक साल में करीब 18 हजार वाहनों को रीसाइकल किया जा सकेगा.
कंपनी ने खोली ये पांचवीं यूनिट
टाटा ने दिल्ली के पास रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी की ये पांचवीं यूनिट शुरू की है. टाटा मोटर्स के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर गिरीश वाघ ने इस यूनिट का उद्घाटन किया. कंपनी इससे पहले चार यूनिट जयपुर, भुवनेश्वर, सूरत और चंडीगढ़ में खोल चुकी है. ये सुविधा पैसेंजर और कॉमर्शियल वाहनों को रीसाइकल के लिए भेजने के लिए है. कंपनी ने जोहर मोटर्स के साथ पार्टनरशिप में इस फैसिलिटी को शुरू किया गया है. यहां साल में 18 हजार वाहनों को रीसाइकल किया जा सकेगा.
टाटा मोटर्स का विजन
कंपनी के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर गिरीश वाघ ने बताया कि टाटा मोटर्स का विजन सर्कुलर इकोनॉमी को बढ़ावा देना है और साथ ही सस्टेनेबल ऑटोमोटिव प्रैक्टिस में सरकार के अभ्यास की भी सराहना करना है. कंपनी का कहना है कि ये फैसिलिटी सेफ डिस्पोजल को बढ़ावा देती है और वाहनों की स्क्रैपिंग, व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत ही की जाती है.
कैसे की जाएगी वाहनों की स्क्रैपिंग?
रजिस्टर्ड व्हीकल की स्क्रैपिंग को पूरी तरह से डिजिटलाइज किया गया है. इसके किसी भी काम में कागज का प्रयोग भी नहीं किया जाएगा. कॉमर्शियल व्हीकल के लिए सेल-टाइप फीचर और पैसेंजर व्हीकल के लिए लाइन-टाइप फीचर रखा गया है. टायर, बैटरी, फ्यूल, ऑयल जैसे वेरिएंट्स को नष्ट करने के लिए स्पेशलाइज्ड स्टेशन भी बनाए गए हैं, जिससे इनको ठीक तरह से रीसाइकल किया जा सके.
ये भी पढ़ें
मारुति सुजुकी के इस कार मॉडल पर करें 80 हजार रुपये तक की बचत, सीमित समय के लिए ऑफर जारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)