Tata Cars Price Hike: टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले ही अपनी कारों के पूरी रेंज को नए BS6 स्टेज II के RDE नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया है. अब कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है. कंपनी ने अपनी पूरी रेंज में आइडल स्टार्ट/स्टॉप फीचर को स्टैंडर्ड के तौर पर शामिल किया है. आज हम आपको टाटा मोटर्स की कारों की बढ़ी हुई कीमतों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. 


टाटा पंच


टाटा पंच पहले 5.99 लाख रुपये से 9.54 लाख रुपये के बीच एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध थी, लेकिन अब कीमतों में बढ़ोतरी के बाद इस कार के प्राइस में 10,000 रुपये का इजाफा हुआ है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के बेस वेरिएंट प्योर की कीमत में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा अन्य वेरिएंट्स में 10,000 रुपये का इजाफा हुआ है. साथ ही कंपनी ने अब इस कार के काजीरंगा एडिशन को डिस्कंटिन्यू कर दिया है. 


टाटा अल्ट्रोज़


टाटा मोटर्स ने Altroz ​​के पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतों में 10,000 रुपये का इजाफा कर दिया है. जबकि डीजल वैरिएंट्स के दामों में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अल्ट्रोज के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट में 5,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है.  


टाटा टियागो


Tata Tiago की कीमतों में अलग अलग वेरिएंट्स के आधार पर 9,000 रुपये से 15,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है. इस कार में टाटा ने नए अपडेट के तौर पर अब टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) का फीचर दिया है.  


टाटा टिगोर


Tata ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार Tigor की कीमतों में अलग अलग वेरिएंट्स के आधार पर 10,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक की वृद्धि कर दिया है  यह कार बाजार में बढ़ोतरी पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में आती है. 


वहीं खबर यह भी है कि टाटा मोटर्स जल्द ही Altroz ​​और Punch के CNG वेरिएंट की लॉन्चिंग कर सकती है.


यह भी पढ़ें :- इंडोनेशिया में पेश हुई ग्रैंड विटारा, नहीं मिला है स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन, देखें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI